पोकरण (जैसलमेर). पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत ने सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए जैसलमेर से कोरोना पोजेटव चंदन सिंह की हालत गंभीर होने से जोधपुर रेफर करने के बाद उसका आक्सीजन सिलेंडर पोकरण से कुछ ही दूरी ओर खत्म हो गया.
इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता ने तहसीलदार बंटी राजपूत को दी. बंटी राजपूत तुरन्त प्रभाव से एबुलेंस पहुचने से पूर्व ही अस्प्ताल पहुँची व अस्प्ताल में चिकित्सक प्रकाश चौधरी को निर्देशित करते हुए सिलेंडर की व्यवस्था करवाई.
वहीं एबुलेंस के पहुचते ही चंदन सिंह को ऑक्सीजन लगाकर उसकी जान बचाई. यदि समय पर आक्सीजन की व्यवस्था नही होती तो चंदन सिंह की जान भी जा सकती थी. आक्सीजन मिलते ही परिजनों के भी जान में जान आ गई. परिजनों ने चिकित्सक प्रकाश चौधरी व तहसीलदार का आभार जताया.
पढ़ें- संकट की घड़ी में सेना के रिटार्यड डॉक्टर उतरे मदद में, राजस्थान में देंगे फ्री ऑनलाइन OPD
वरदान साबित हो रही चेस्ट फीजियो थैरेपी
परमाणु नगरी में भी कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. संकट की इस घड़ी के बीच पोकरण राजकीय उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत फिजीशियन डॉ परमेश्वर चौधरी ने चिकित्सा सेवाओं में नवाचार लाते हुए नई पद्धति अपनाई जिससे कोरोना संक्रिमत मरीज पोकरण में ही उपचार के दौरान ठीक होकर अपने घरों की ओर लगभग 15 मरीज जा चुके हैं.
कोरोना की इस जंग के बीच डॉक्टर का यह चिकित्सा उपचार कोरोना संक्रमित लोगो को नया जीवन भी दे रहा है. कोरोना पॉजिटीव या अन्य रोगी के आपातकालीन चिकित्सा सम्बंधित जानकारी लेने के लिए 24 घंटे लिए डॉ परमेश्वर चौधरी ने अपने निजी नंबर जारी कर रखे हैं.