पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण क्षेत्र के लोहारकी गांव में शुक्रवार की देर शाम को निजी ट्यूबवैल पर स्थित रहवासी झौंपे में युवक अशोक पुत्र बाबूराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ट्यूबवैल मालिक ओमप्रकाश चौधरी ने देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस के साथ साथ युवक के परिजनों को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को उतारा और पोकरण राजकीय अस्पताल पहुंचा.
इसके साथ ही युवक के परिजन भी राजकीय अस्पताल पहुंचे. रात में युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. वहीं, परिजनों ने भी ट्यूबवैल मालिक ओमप्रकाश चौधरी और उनके परिवारजनों पर हत्या का आरोप लगाया और शव उठाने से मना कर दिया. परिजनों ने पोकरण राजकीय अस्पताल में मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया.
वहीं, शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को सुबह से ही अस्पताल के मोर्चरी के आगे युवक के परिजनों और समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी औऱ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. जिस पर कार्यवाहक डिप्टी अरविंद कुमार और पोकरण थानाधिकारी माणकराम विश्नोई मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया.
पोकरण और रामदेवरा पुलिस पहुंची अस्पताल
परिजनों की ओर से युवक की मौत को हत्या बताते हुए ट्यूबवैल मालिक ओमप्रकाश और उसके परिवारजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इसके साथ ही मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लोगों की ओर से मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन को लेकर पोकरण थानाधिकारी माणकराम विश्नोई मय जाब्ता और रामदेवरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके साथ ही कार्यवाहक डिप्टी अरविंद कुमार भी मोर्चरी पहुंचे.
पुलिस ने ट्यूबवैल मालिक और उसके परिवार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
मृतक युवक के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही ट्यूबवैल मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की. जिस पर रामदेवरा पुस ने ट्यूबवैल मालिक ओमप्रकाश उसकी पत्नी सुशीला तथा उसके पुत्र सुरेन्द्र के खिलाफ धारा 302 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस की कार्रवाई के बाद मामला हुआ शांत
अपनी मांगों को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठे मृतक के परिजन और समाज के लोगों की पुलिस ने मानी. उसके बाद मामला शांत हुआ. चिकित्सकों की गठित टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया.