जैसलमेर. जिले के खुहड़ी रोड पर सड़क के पास एक बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वस्तु को कब्जे में लेकर मौके का निरीक्षण किया.
एसपी नाथावत ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर एसएचओ कोतवाली भवानीसिंह को नियमानुसार भारतीय सेना के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बमनुमा वस्तु की जांच करवाने को कहा है. जैसलमेर कोतवाली पुलिस को थाना क्षेत्र के खुहड़ी रोड के पास बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना मिली थी. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब जल्द ही भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगा. इसके बाद इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जाएगी. तब तक इसे रेत से भरे बोरों के बीच सुरक्षित रखा गया है.
बीकानेर में मिला था संदिग्ध गुब्बारा : भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले भी संदिग्ध वस्तु मिल चुके हैं. बीकानेर के जिले के महाजन थाना क्षेत्र में 15 मार्च को संदिग्ध गुब्बारा मिला था, जिसपर जीपीएस और एंटीना लगा था. यह गुब्बारा मौसम विभाग का बताया जा रहा है. इंटेलिजेंस की टीम इसकी जांच कर रही है. इसके पहले भी बीकानेर में गुब्बारा मिला था. जांच में वह मौसम विभाग का पाया गया था. वहीं, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10 मार्च को एक संदिग्ध गुब्बारा मिला था. उसपर उर्दू के कुछ शब्द के साथ ही PIA लिखा था.