पोकरण (जैसलमेर). भाजपा की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश रथ यात्रा पर मंगलवार शाम (Stone pelting on BJP Jan Aakrosh Yatra in Pokran Jaisalmer) क्षेत्र के गोमट गांव में पत्थरबाजी करने का आरोप भाजपा नेताओं ने लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं थाने पहुंचकर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने रोष जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
भाजपा जिला मंत्री व रथ यात्रा के पोकरण विधानसभा संयोजक मदनसिंह राजमथाई ने बताया रथ यात्रा (BJP Jan Aakrosh Yatra in Pokran) मंगलवार को विभिन्न गांवों से होते हुए गोमट गांव पहुंची. यहां सभा का आयोजन हुआ. सभा के बाद जब रथ पुनः पोकरण के लिए रवाना हुआ तो गांव से निकलते समय कुछ अज्ञात युवकों ने हो-हल्ला करते हुए वाहनों पर पत्थर भी फेंके. जिससे पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर सहित कुछ अन्य वाहनों के पत्थर लगे.
पढ़ें. जन आक्रोश यात्रा में घमासान, महिला नेताओं में चले थप्पड़...तो मीटिंग में हुई कहासुनी
उन्होंने इस संबंध में पोकरण थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई को सूचना दी. जिस पर तत्काल पुलिस बल गोमट गांव पहुंचा, लेकिन यहां कोई युवक या व्यक्ति नहीं मिले. पुलिस अज्ञात युवकों की तलाश कर रही है. जनाक्रोश रथ यात्रा पर हुए पथराव के विरोध में तथा असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी पुलिस थाना पोकरण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई का घेराव किया तथा असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के शिष्टमंडल ने थानाधिकारी चुन्नीलाल को रिपोर्ट दर्ज करवाई.
भाजपा ने पुलिस थाने का किया घेराव- पत्थरबाजी की घटना के बाद भाजपा नेताओं ने देर रात पुलिस थाने का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों को बुधवार तक गिरफ्तार नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.