जैसलमेर. सीमावर्ती जिला जैसलमेर जिसे आमतौर पर पिछड़ा जिला माना जाता है. यहां शिक्षा और खेलों को लेकर कुछ खास व्यवस्थाएं नहीं हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से खेलों में यहां के युवाओं ने देशभर में अपना नाम किया है. जिसके चलते बास्केटबॉल, फुटबाल, क्रिकेट और अब बैडमिंटन को लेकर यहां संभावनाएं बनती दिखाई दे रही हैं.
वहीं बात करें तो इन दिनों जैसलमेर में 64वीं राज्य स्तरीय 17 साल और 19 साल आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्य भर से 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता के मैचों में 19 साल वर्ग में हनुमानगढ़ टीम और 17 साल वर्ग में अलवर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं व्यक्तिगत मुकाबले अभी चल रहे हैं. जिनके परिणाम 26 सितंबर तक मिलेंगे.
यह भी पढ़ें. मंत्री सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा, कहा- तमाम वादों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा
वहीं प्रतियोगिता के दौरान हो रहे मैचों पर सलेक्शन कमेटी पूरी नजर बनाये हुए है. इनमें से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जो नेशनल प्रतियोगिता मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. सलेक्शन कमेटी के चन्द्रकांत शर्मा ने बताया कि अब तक काफी कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं. आयोजक कमेटी ने सीमित संसाधनों का बखुबी उपयोग करते हुए थोड़े समय में ही बेहतरीन खेल सुविधाएं मुहैया करवाई है. शर्मा ने कहा कि लेकिन अभी यहां और अधिक सुधार की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें. त्योहारों से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें
गौरतलब है कि प्रतियोगिता का आयोजन जिला इंडोर कोर्ट में हो रहा है. वह स्थान आई.जी.एन.पी. विस्तार कॉलोनी का एक भवन है. जो पिछले लंबे समय से बंद था. भवन का कोई उपयोग नहीं होने के चलते भवन जर्जर हो रहा था. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से इसे बेहतरीन कोर्ट में तब्दील किया गया है. जो आगामी दिनों में जैसलमेर के खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. जिले में इस प्रकार के कई और भवन है जो सार संभाल के अभाव में खंडहर बन रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.