जैसलमेर. कोरोना के कारण गर्त में गए जैसलमेर पर्यटन को पिछले कुछ महीनों से देशी पर्यटकों की आवक से सहारा मिला है, लेकिन इस खुशी के बीच विमान कम्पनी स्पाइसजेट की तरफ से जिले के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि कम्पनी ने आगामी 28 जनवरी से जैसलमेर से दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली अपनी उड़ानों के लिए बुकिंग बंद करने का चैंकाने वाला फैसला लिया है. कम्पनी के इस निर्णय को लेकर जैसलमेरवासी काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं और हवाई सेवा सुचारू रखने की गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि हवाई सेवा के बंद होने का सीधा असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा.
जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान की सुविधा होने से स्थानीय पर्यटन को सहारा मिला है. इसके अलावा इन दिनों जैसलमेर में चल रही फिल्मों की शूटिंग किए जाने के पीछे भी कहीं न कहीं दिल्ली-मुम्बई से जैसलमेर का सीधा हवाई जुड़ाव अहम कारण है. गत दिसम्बर महीने में हजारों की तादाद में देशी सैलानी जैसलमेर घूमने आए, इनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों ने विमानों के जरिए आवाजाही की.
गौरतलब है कि जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट ही प्रमुख तौर पर अपनी सेवाएं देती है. उसके अलावा ट्रू जेट कम्पनी केवल अहमदाबाद के लिए ही विमान उड़ा रही है. माना यही जा रहा है कि यदि बीच सीजन में स्पाइसजेट ने कदम पीछे खींच लिए तो जैसलमेर पर्यटन को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. पर्यटन के साथ अन्य उद्योग धंधों तथा सरकारी-गैरसरकारी लोगों को आवाजाही की बड़ी सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा.
कम्पनी की सेवाएं आगामी 31 मार्च तक शेड्यूल हैं और पिछले दिसम्बर में 10 हजार से ज्यादा यात्रीभार मिलने के बाद वर्तमान में 27 तारीख तक कम्पनी की उड़ानों में 90 से 95 फीसदी तक यात्रियों की आवाजाही हो रही है. सिविल एयरपोर्ट के निदेशक का भी कहना है कि विमान सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए वो प्रयासरत हैं. वर्तमान में यात्रीभार की कहीं कमी नहीं है, इसके बावजूद सेवाओं को बंद करने का निर्णय समझ से परे है. वहीं पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि हवाई सेवा जैसलमेर पर्यटन के लिए ऑक्सीजन का काम कर रही है और यदि ये बंद होती है तो ये जैसलमेर पर्यटन व्यवसाय की राजनीतिक हत्या है.