जैसलमेर. बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज स्वर्णनगरी के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने जा रहे हैं. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. लेकिन शादी से पहले हल्दी की रस्म अदायगी होगी, जिसमें वर-वधू पक्ष के साथ ही मुंबई से आए मेहमान दोनों को हल्दी लगाएंगे. वहीं, हल्दी कार्यक्रम के बाद सेहरा बंदी और बारात निकलेगी. इस दौरान होटल के गार्डन में सभी मेहमानों के लिए विशेष भोज की व्यवस्था होगी. इधर, शादी कार्यकम को लेकर होटल के अंदर लगातार चहल पहल जारी है.
सजकर होटल तैयार - बॉलीवुड कपल की शादी समारोह को खास बनाने के लिए जैसलमेर की किलेनुमा सूर्यगढ़ होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही सजावट के लिए तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा होटल की दीवारों पर विभिन्न प्रकार की लाइटिंग की गई है. ताकि रात को होटल दुल्हन की तरह चमक सकें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आज भी आएंगे कई मेहमान - सूत्रों की मानें तो शादी समारोह के लिए मेहमानों का आना रविवार से ही शुरू हो गया था. हालांकि आज भी कई मेहमानों के आने की संभावना है. अब तक आए मेहमानों में मुख्य रूप से जूही चावला उनके पति जय मेहता, करण जौहर, शाहिद कपूर समेत अन्य लोग शामिल हैं. वहीं, कियारा की बचपन की दोस्त और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रविवार को कुछ देर के लिए यहां आई थी और फिर लौट गई थी. लेकिन कहा जा रहा है कि वो आज शादी में शामिल होने के लिए आ सकती है.
इसे भी पढ़ें - Sidharth Kiara Wedding: संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके सिद्धार्थ-कियारा, इन मेहमानों ने भी दी परफॉर्मेंस
फर्स्ट वेडिंग फोटोज का बेसब्री से इंतजार - कियारा और सिद्धार्थ की शादी के कार्यक्रमों के लिए खास तैयारियां की गई हैं. इन कार्यक्रमों में और भी कई बॉलीवुड के सितारों के शामिल होने की संभावना लगातार बनी हुई है. बता दें कि सिड कियारा की शादी की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी तीन एजेंसियों को सौंपी गई हैं. इन पर शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. फैंस को सिद्धार्थ और कियारा की फर्स्ट वेडिंग फोटोज का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल फैंस स्टार कपल से जुड़ी हर अपडेट पर नजरें बनाए हुए हैं.
ये है आज की रस्मों का शिड्यूल - शादी से पहले की रस्मों का दौर जारी है. यहां आए हुए वीआईपी मेहमान भी लजीज खाने के बीच गुलाबी ठंड के साथ रस्मों का आनंद ले रहे हैं. अब से कुछ देर पहले ही हल्दी की रस्म का दौर शुरू हुआ है, उसके बाद तुलसी गार्डन पर वरमाला सेरेमनी होगी. वरमाला से पहले हवेली की तरफ मैन पोर्च पर सिद्धार्थ के माथे पर सहरा सजाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे सेहरे की रस्म के बाद 3 बजे बारात निकासी होगी और फिर गढ़ में बनी बावड़ी में शाम 4 बजे के बाद शादी की रस्मों का दौर शुरू होगा.
सिद्धार्थ-कियारा की ओर से शाम को फेरे लेने के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इसमें मेहमान राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे. बता दें कि कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. साल 2014 में अपनी फिल्म फुगली में पहली बार वे आलिया से कियारा के रूप में नजर आई थी. उन्होंने एक बार बातचीत में जिक्र किया था कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना अंजानी से इंस्पायर्ड होकर फिल्मी किरदार कियारा के रूप में अपने बॉलीवुड के नाम का चयन किया था.