जैसलमेर. जम्मू कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित अनंतनाग जिले के मटन इलाके में तैनात अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर फतेहसिंह की मौत के चार दिन बाद शव उनके पैतृक गांव सगरा पहुंचा. जहां पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए राजकीय सम्मान के साथ सब इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ेंः मंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट
4 दिन बाद पहुंचा सब इस्पेक्टर का शव...
सोमवार को फतेह सिंह की मौत के बाद गुरूवार शाम चार दिन बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सगरा पहुंचा. पार्थिव शरीर के साथ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हनुमानराम और कृष्ण कुमार अपने सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंचे. सब इंस्पेक्टर के अंतिम दर्शनों के लिए रिश्तेदारों के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीण भी आए हुए थे. जहां पर सामाजिक दूरी के साथ राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.