ETV Bharat / state

जैसलमेरः सेना के सिंधु सुदर्शन युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से, 40 हजार से अधिक सैनिक लेंगे हिस्सा - Pokaran field firing range news

जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के दूसरे चरण का युद्धाभ्यास 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में करीब 40 हजार सैनिक और अधिकारी भाग लेंगे.

सिंधु सुदर्शन युद्धाभ्यास, Indus sudarshan maneuvers
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 5:19 PM IST

जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के युद्धभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से शुरु हो रहा है. बता दें कि युद्धाभ्यास के दूसरे चरण में करीब 40 हजार सैनिक और अधिकारी भाग लेंगे. जिसमें भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के अंतर्गत भोपाल स्थित स्ट्राईक कोर सुदर्शन चक्र वाहिनी के साथ-साथ अन्य कई डिवीजन हिस्सा लेंगे.

सेना के सिंधु सुदर्शन युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से

जानकारी के अनुसार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, इसका पूर्वाभ्यास पोकरण के फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है. दूसरे चरण के इस अभ्यास में T-90 टैंक, 130MM गन, 105MM गन आदि हथियारों से अभ्यास किया जाएगा. साथ ही BMP के साथ पहली बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रही अत्याधुनिक K-9 वर्जा गन जिसे भारत में तैयार किया गया है, इस हथियार के साथ भी दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया जाएगा.

पढे़ं- PoK में कार्रवाई के बाद पोकरण में थल सेना और वायु सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास से थर्राया रेगिस्तान, सीमा पार पहूंची गूंज

साथ ही इस युद्धाभ्यास में एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रूद्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि अभ्यास में टैंक और इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स से युक्त पूरे यंत्रीकृत संरचनाओं से अभ्यास किया जाएगा. फिल्हाल, फील्ड फायरिंग रेंज में इसका पूर्वाभ्यास किया जा रहा है, जिसमें सेना के जवानों ने दुश्मनों के सामना करने का पूर्वाभ्यास किया. वहीं, दूसरे चरण के युद्धाभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के युद्धभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से शुरु हो रहा है. बता दें कि युद्धाभ्यास के दूसरे चरण में करीब 40 हजार सैनिक और अधिकारी भाग लेंगे. जिसमें भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के अंतर्गत भोपाल स्थित स्ट्राईक कोर सुदर्शन चक्र वाहिनी के साथ-साथ अन्य कई डिवीजन हिस्सा लेंगे.

सेना के सिंधु सुदर्शन युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से

जानकारी के अनुसार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, इसका पूर्वाभ्यास पोकरण के फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है. दूसरे चरण के इस अभ्यास में T-90 टैंक, 130MM गन, 105MM गन आदि हथियारों से अभ्यास किया जाएगा. साथ ही BMP के साथ पहली बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रही अत्याधुनिक K-9 वर्जा गन जिसे भारत में तैयार किया गया है, इस हथियार के साथ भी दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया जाएगा.

पढे़ं- PoK में कार्रवाई के बाद पोकरण में थल सेना और वायु सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास से थर्राया रेगिस्तान, सीमा पार पहूंची गूंज

साथ ही इस युद्धाभ्यास में एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रूद्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि अभ्यास में टैंक और इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स से युक्त पूरे यंत्रीकृत संरचनाओं से अभ्यास किया जाएगा. फिल्हाल, फील्ड फायरिंग रेंज में इसका पूर्वाभ्यास किया जा रहा है, जिसमें सेना के जवानों ने दुश्मनों के सामना करने का पूर्वाभ्यास किया. वहीं, दूसरे चरण के युद्धाभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Intro:Body:सेना के सिंधु सुदर्शन युद्धाभ्यास का दूसरा चरण 29 नवंबर से

40 हजार से अधिक सैनिक और अधिकारी लेंगे हिस्सा

दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को करेंगे निस्तनाबूत

अत्याधुनिक K-9 वर्जा गन और रूद्र हेलीकाप्टर भी होंगे युद्धाभ्यास में शामिल

जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आगामी 29 नवंबर से भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के अन्तर्गत भोपाल स्थित स्ट्राईक कोर सुदर्शन चक्र वाहिनी के साथ-साथ अन्य कई डिवीजन व भारतीय वायुसेना के इस युद्धाभ्यास में करीब 40000 सैनिक व अधिकारी युद्धाभ्यास के दुसरे चरण में हिस्सा लेगें । गौरतलब है कि इस युद्धाभ्यास का पहला चरण यहां आयोजित हो चुका है और अब दुसरा चरण 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा,जिसका पूर्वाभ्यास इन दिनों पोकरण के फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है।

इस अभ्यास में टी-90 टैंकों, बीएमपी के साथ पहली बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रही अत्याधुनिक K-9 वर्जा गन, जिसे भारत में तैयार किया गया हैं इसके साथ 130 एम.एम. गन, 105 एम.एम. गन आदि ने माध्यम से जबरदस्त मारक क्षमता के साथ हथियारों का प्रयोग करने के साथ ही दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूत किया जाएगा। साथ ही इस युद्धाभ्यास में एडवांस लाइट हलोकॉप्टर रूद्र का भी प्रदर्शन किया जायेगा। अभ्यास में टैंक और इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स से युक्त पुरे यंत्रीकृत संरचनाओं से अभ्यास किया जाएगा। फिल्हाल फील्ड फायरिंग रेंज में इसका पूर्वाभ्यास किया जा रहा है जिसमें सेना के जवानों ने दुश्मनो का सामना करने का पूर्वाभ्यास किया और तोपों से अचूक निशाने भी लगाए गए। वहीं दूसरे चरण के युद्धाभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
PTC _RADHESHYAM SUTHARConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.