ETV Bharat / state

जैसलमेर में लगेगा प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट, 3450 करोड़ की आएगी लागत - Renewable Energy Corporation Limited

राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन की ओर से नोख क्षेत्र में राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते सूर्य की किरणों से बिजली का उत्पादन किया जाएगा.

Renewable Energy Corporation Limited, रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड
दूसरा सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 3:05 PM IST

जैसलमेर. बीकानेर और जोधपुर 3 जिलों की सीमा पर स्थित नोख कस्बा अब सोलर के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन करेगा. राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन की ओर से नोख क्षेत्र में राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते सूर्य की किरणों से बिजली का उत्पादन किया जाएगा.

दूसरा सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट

प्रदेश में पूर्व में भी कई प्लांट लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक नोख में मात्र एक ग्रीन कोर गोदावरी सोलर प्लांट को छोडकर कोई भी प्लांट चालू नहीं हुआ है. ऐसे में हाल ही में नोख में राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन (आरआरईसी) की ओर से 925 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है. इससे न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए आयाम खुलेंगे वहीं सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जैसलमेर नया कीर्तिमान रचेगा.

लगेगा 925 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट

राजस्थान सोलर पार्क रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑल इंडियन का भी सर्वे होने के बाद यहां पर तेल के भंडार निकलने से इस एरिया के विकास को चार चांद लग गए. वहीं अब सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी यह जिला सबसे अग्रणी होगा. जानकारी के अनुसार नोख क्षेत्र में राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से 925 मेगा वाट का सोलर पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए 1850 हैक्टेयर जमीन आवंटित की गई है. इस जमीन में रोड बनाने का काम शुरू हो गया है इस पर 3450 करोड़ रुपए का निवेश कर जिले के नोख क्षेत्र के विकास को चार चांद लगेंगे.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

नोख में सोलर प्लांट के निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों और गांव की चौपालों पर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. वहीं युवाओं में इस प्लांट को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से इस प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके साथ ही गांव में थर्मल सोलर प्लांट के रूप में वर्ष 2011 में गोदावरी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ओर से प्लांट लगाया गया था, जो प्रतिदिन 50 मेगावाट बिजली उत्पादन कर गांव को ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है.

जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन की और से जो प्रक्रिया थी वो पूरी की जा चुकी है. इस प्रोजेक्ट से नोख सहित जिले में विकास की गति तेज होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने भी कहा कि जैसलमेर के नोख में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की सभी तैयारियां हो चुकी है, एमओयू साइन हो गया है और अब बहुत जल्द यह प्रोजेक्ट शुरू हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि राजस्थान और ख़ास तौर पर जैसलमेर में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है.

जैसलमेर. बीकानेर और जोधपुर 3 जिलों की सीमा पर स्थित नोख कस्बा अब सोलर के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन करेगा. राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन की ओर से नोख क्षेत्र में राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते सूर्य की किरणों से बिजली का उत्पादन किया जाएगा.

दूसरा सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट

प्रदेश में पूर्व में भी कई प्लांट लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक नोख में मात्र एक ग्रीन कोर गोदावरी सोलर प्लांट को छोडकर कोई भी प्लांट चालू नहीं हुआ है. ऐसे में हाल ही में नोख में राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन (आरआरईसी) की ओर से 925 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है. इससे न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए आयाम खुलेंगे वहीं सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जैसलमेर नया कीर्तिमान रचेगा.

लगेगा 925 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट

राजस्थान सोलर पार्क रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑल इंडियन का भी सर्वे होने के बाद यहां पर तेल के भंडार निकलने से इस एरिया के विकास को चार चांद लग गए. वहीं अब सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी यह जिला सबसे अग्रणी होगा. जानकारी के अनुसार नोख क्षेत्र में राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से 925 मेगा वाट का सोलर पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए 1850 हैक्टेयर जमीन आवंटित की गई है. इस जमीन में रोड बनाने का काम शुरू हो गया है इस पर 3450 करोड़ रुपए का निवेश कर जिले के नोख क्षेत्र के विकास को चार चांद लगेंगे.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

नोख में सोलर प्लांट के निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों और गांव की चौपालों पर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. वहीं युवाओं में इस प्लांट को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से इस प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके साथ ही गांव में थर्मल सोलर प्लांट के रूप में वर्ष 2011 में गोदावरी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ओर से प्लांट लगाया गया था, जो प्रतिदिन 50 मेगावाट बिजली उत्पादन कर गांव को ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है.

जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन की और से जो प्रक्रिया थी वो पूरी की जा चुकी है. इस प्रोजेक्ट से नोख सहित जिले में विकास की गति तेज होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने भी कहा कि जैसलमेर के नोख में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की सभी तैयारियां हो चुकी है, एमओयू साइन हो गया है और अब बहुत जल्द यह प्रोजेक्ट शुरू हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि राजस्थान और ख़ास तौर पर जैसलमेर में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.