जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के आंधी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने खेतों में किसानों के बीच पहुंचकर तेज आंधी से उत्पन्न हालातों के बारे में जानकारी ली और किसानों से रूबरू हुए.
कैबिनेट मंत्री ने जैसलमेर जिले के कृषि प्रधान क्षेत्र नाचना और मोहनगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में किसानों से नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की. किसानों ने इस दौरान मंत्री को बताया कि आंधी की वजह से खेतों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इससे किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है, अब उन्हें उचित मुआवजा प्रदान कर राहत दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें. तेज आंधी के चलते किसानों की फसलें हुई खराब, जैसलमेर में विशेष गिरदावरी का कार्य हुआ तेज
कैबिनेट मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों को हुए नुकसान और पीड़ाओं से अच्छी तरह वाकिफ है और राहत प्रदान करने के लिए हरसंभव कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. सालेह मोहम्मद ने कहा कि उन्हें जब तूफान से जिले में नुकसान की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात कर विशेष गिरदावरी के आदेश कराए हैं. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने ही आए हैं और राजस्व हरीश चौधरी भी गुरुवार 25 मार्च को नुकसान का जायजा लेंगे.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार पर विधायकों के साथ आवास आवंटन में भेदभाव का आरोप, बीजेपी नेता ने स्पीकर को लिखा पत्र
इसके बाद मुख्यमंत्री से किसानों को राहत के बारे में व्यापक चर्चा की जाएगी. वहीं मंत्री ने हड़ताल पर बैठे पटवारियों के संबंध में कहा कि मांगे मानना, उनका हक है लेकिन इस समय उन्हें साथ देकर जल्द ही विशेष गिरदावरी में सहयोग करना चाहिए. यदि वो हड़ताल की आड़ में काम नहीं करते तो किसान का नुकसान होगा. वहीं उन्होंने कहा कि पटवारियों की वाजिब मांगों पर मुख्यमंत्री को आग्रह किया जाएगा. जिससे उनकी मांगे पूरी हो सके.