पोकरण. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद इन दिनों अस्पतालों मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने शनिवार को सीएचसी नोख, सीएचसी नाचना, पीएचसी मादासर, चीनू, बोडाना सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सुविधाओं में विस्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया.
मदासर पीएचसी पर कार्यरत डॉक्टर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद ड्यूटी से गायब रहने पर नाराज मंत्री ने चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. मंत्री ने हाल ही में उन्होंने जिला अस्पताल जैसलमेर, उप जिला अस्पताल पोकरण में ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए थे. बैठक में उन्होंने पोकरण उप जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमी को लेकर प्रभारी मंत्री के सामने ही जैसलमेर सीएमएचओ को खरी खरी सुनाई थी.
पढ़ें: लॉकडाउन के बीच मटरगश्ती करने वालों को मिली अनोखी सजा, देखें वीडियो
मंत्री लगातार स्वास्थ्य केंद्रों, डेडिकेटेड कोविड सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने वाले कार्मिकों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने नोख सीएचसी पर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके पहले पोकरण में दो दिन पहले दो एंबुलेंस एवं अब नोख में एक एंबुलेंस की सुविधा दी गई है. इससे क्षेत्र के लोगों को इस महामारी के विकट समय में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कम समय लगेगा.
केबिनेट मंत्री ने शनिवार को सीएचसी नोख, पीएचसी चीनू, मादासर, बोडाना एवं सीएचसी नाचना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को कोई परेशानी न हो, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। ताकि क्षेत्र के लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके.
ऑक्सीजन काॅन्सट्रेटर मशीन भेंट किए, एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कोरोना के मरीजों को सबसे अधिक आवश्यकता ऑक्सीजन की रहती है. मरीजों को नजदीकी केंद्र पर सुविधाएं देने के लिए कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सीएचसी नोख एवं नाचना में एक-एक ऑक्सीजन काॅन्सट्रेटर मशीन भेंट की. इस दौरान नोख में सीबीसी मशीन शुरू करने के निर्देश दिए एवं एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा यह उपकरण स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े उपयोगी साबित होंगे.