जैसलमेर. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को होटल सूर्यगढ़ के बाहर प्रेस कॉन्फेंस की. जिसमें उन्होंने प्रियंका वाड्रा के राम मंदिर से जुड़े जारी विशेष बयान को साझा किया. सुरजेवाला ने बागी विधायकों को लेकर कहा कि पहले वे खट्टर सरकार की आवभगत छोड़ें, बीजेपी का सुरक्षा चक्र छोड़ें तो वापसी पर बात होगी.
इस दौरान उन्होंने राम मंदिर शिलान्यास पर बोलते हुए कहा कि रामायण में दुनिया की अमिट धारणा है. भगवान राम सीता सहित सभी हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा रहे हैं. देश में रामकथा अलग-अलग रूपों में देखी जा रही है. राम का चरित्र सर्वांगीण है और राम सभी के हैं. गांधी के 'रघुपति राजा राम' सबको सम्मति देने वाली है. वहीं क्या भाजपा राजनीति में धर्म के पालन कर रही है, इस पर सुरजेवाला ने कहा कि मंदिर के शिलान्यास के ठीक 24 घंटे पहले कोई बयान नहीं देना चाहता. बस इतना कहना चाहूंगा कि राजनीति में धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं होने चाहिए, यही मर्यादा है.
BJP पर जमकर साधा निशाना...
वहीं, बागी कांग्रेस विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले वे खट्टर सरकार की आवभगत छोड़ें, पहले बीजेपी का सुरक्षा चक्र छोड़ें तो वापसी पर बात होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आए दिन गैंगरेप हो रहे हैं, मारपीट हो रही है. उसके लिए पुलिस उपलब्ध नहीं, लेकिन बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए हजार पुलिसकर्मी लगा रखे हैं. इनको क्यों सुरक्षा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें. LIVE : बागी विधायकों के लिए पहली शर्त, भाजपा की मेहमाननवाजी छोड़ करें वार्तालाप- सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि धनबल से राजस्थान में भाजपा सरकार को अस्थिर कर रही है, लेकिन राजस्थान वीरों की धरती है. यहां के रणबांकुरों ने हमलावरों के दांत खट्टे कर दिए हैं. वैसे ही राजस्थान की जनता और बहादुर विधायक BJP की दांत खट्टे कर देंगे.
सुशांत मामले पर की ये बात...
वहीं सुशांत सिंह आत्महत्या मामले पर नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. जिस पर सूरजेवाला ने कहा कि बिहार पुलिस को जानबूझकर वहां भेजा जा रहा है. राज्य में सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की होती है. एक प्रांत की पुलिस दूसरे राज्य में जाएगी तो आराजकता फैल जाएगी.
यह भी पढ़ें. कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में CM ने कहा- हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना में न करें लापरवाही
उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार वहां पुलिस भेजकर महाराष्ट्र पुलिस की जांच में दखल नहीं कर सकती. जैसे राजस्थान की एसओजी जब गई तो हमने हरियाणा पुलिस से कॉन्टेक्ट किया. ये नहीं कि कानून की धज्जियां उड़ा दें. महाराष्ट्र में जो मुकदमा दर्ज है, उसकी सटीक जांच वहां की पुलिस करेगी.