जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले की दो विधानसभा सीटों जैसलमेर 132 व पोकरण 133 पर 25 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब 3 दिसम्बर को मतगणना होगी. यह मतगणना जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित सांगीदास बालकिशन राजकीय काॅलेज में की जाएगी. इसको लेकर निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि एसबीके काॅलेज में दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.
मतगणना को लेकर एसबीके काॅलेज समेत आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना से पूर्व भी दोनों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को हथियारबंद जवानों की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. साथ ही मतगणना के दिन बिना किसी वैद्य पहचान पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही प्रवेश लेने वालों को मतगणना के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही पूर्व में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें मतगणना के दौरान करवाई जाने वाली व्यवस्थाओं सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए हैं.
28 राउंड़ में होगी जैसलमेर विधानसभा की गणना: जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है. जिसमें 383 मतदान केन्द्रों के वोटों की गणना की जाएगी. जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 28 राउंड में होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 13 टेबल लगाई गई है. जिसमें 307 मतदान केन्द्रों के वोटों की गणना की जाएगी. जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 24 राउंड में होगी.
जैसलमेर व पोकरण में मतगणना के दिन सूखा दिवस: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग के प्रावधानों के अनुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान 3 दिसंबर को जैसलमेर व पोकरण विधानसभा क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा.
पढ़ें: राजस्थान चुनाव 2023: 11 बजे तक आधी सीटों पर साफ हो जाएगी तस्वीर! बाकी पर अंतिम राउंड तक रहेगी नजर
मतगणना के साथ ही पूरा होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला: जैसलमेर जिले की जैसलमेर व पोकरण विधानसभा सीटों पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. अब 3 दिसम्बर को मतगणना पूरी होने बाद ही पता लग पाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है. हालांकि दोनों पार्टियों समेत मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. लेकिन अंतिम तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगी.
पढ़ें: मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: जिला निर्वाचन अधिकारी
इस बार पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान: जिले की दोनों विधानसभा सीटों जैसलमेर व पोकरण में इस बार मतदान का प्रतिशत भले ही गिरा हो. लेकिन महिला मतदाताओं ने इस चुनाव में पुरूषों को पीछे छोड़ा. जैसलमेर व पोकरण विधानसभा क्षेत्रों में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया. आंकड़ों पर नजर डालें, तो जैसलमेर में 136704 पुरूषों में से 105752 ने मतदान किया, जो कि 77.35 प्रतिशत है. वहीं 115948 महिला मतदाताओं में से 89998 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कि 77.61 प्रतिशत रहा. इसी प्रकार पोकरण में 119045 पुरूषों में से 104045 ने मतदान किया, जो कि 87.39 प्रतिशत है. जबकि 104836 महिला मतदाताओं में से 92496 महिलाओं ने मतदान किया, जो कि 88.22 प्रतिशत है. इस प्रकार जैसलमेर व पोकरण में पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया.
जैसलमेर के ये प्रत्याशी हैं मैदान में: जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से छोटूसिंह प्रत्याशी हैं. जबकि कांग्रेस से रूपाराम धनदै प्रत्याशी हैं. इस सीट पर रालोपा से रघुवीर सिंह, बीटीसी से बींजाराम प्रत्याशी हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में पूनम सिंह, मनोहरलाल हींगडा, युधिष्ठिर, शाहबाज और सिकंदर खान हैं.
पोकरण से ये प्रत्याशी हैं मैदान में: पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में सालेह मोहम्मद हैं. वहीं बीजेपी ने महंत प्रतापपुरी पर दावं खेला है. रालोपा से देवीलाल और बीटीसी से पूनम गिरी प्रत्याशी हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पेमी देवी और एक अन्य प्रत्याशी हैं.