जैसलमेर. कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी का बुधवार से शुरू होने वाला तीन दिवसीय निजी जैसलमेर दौरा अचानक रद्द हो गया है. हालांकि अभी तक दौरा रद्द होने के पीछे क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
बता दें कि राहुल गांधी के दौरे रद्द होने की डजानकारी सुबह ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य एजेंसियों व कांग्रेस के नेताओं को मिली है. वहीं दौरे की आगामी तारीखों के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
साथ ही उनके जैसलमेंर दौरे के लिए विशेष तैयारिया की गई थी व रेतीले धोरों में खास तौर पर टेंटो को लगाया गया था. जहां उनके एक रात रुकने की व्यवस्था की गई थी, इसके साथ ही राहुल गांधी के रहने की व्यवस्था सम रोड़ स्थित होटल सूर्यगढ़ में की गई थी.
पढ़ें: कोविड वार्ड शुरू करने की मांग लेकर गए कांग्रेस नेता का चढ़ा पारा, डॉक्टर को धमकाया
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राहुल गांधी प्रियंका गांधी के बच्चों व उनके 2 दोस्तों के साथ बुधवार सुबह यहां आने वाले थे. गौरतलब है कि राहुल गांधी की सुरक्षा का CRPF दस्ता भी मंगलवार को जैसलमेर आ गया था, लेकिन अचानक उनका प्रस्तावित जैसलमेर निजी दौरा रद्द हो गया है.