जैसलमेर. पंचायतीराज चुनाव 2020 के अंतर्गत जैसलमेर जिले की 2 पंचायत समितियों सम और मोहनगढ़ की 56 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदान प्रक्रिया सुबह 7ः30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी. मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ग्रामीण मतदाताओं की मतदान केंद्रों के आगे लंबी लाइनें दिखाई दी.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है और मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पुलिसकर्मी द्वारा हाथ सेनेटाइज करवाये जा रहे हैं. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है की सभी के मास्क पहना हो.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन
मतदान केंद्रों पर इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र विशेष व्यवस्थाएं की गयी है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. मतदाताओं की कतारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है और निश्चित दुरी से ही सभी को खड़ा किया जा रहा है. जैसलमेर जिले में अब तक तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. चौथे और अंतिम चरण कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.