जैसलमेर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के बाड़मेर रोड स्थित उदय नगर कॉलोनी में शुक्रवार को एक नाबालिग युवक पार्थ स्वामी की हत्या हो गई थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अन्य को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की जा रही है.
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि उदय नगर कॉलोनी में केवी स्कूल के पास मृतक का परिवार और उसके सामने एक अन्य परिवार निवास करता है. दोनों परिवारों में अच्छे संबंध होने से एक-दूसरे के यहां आना जाना रहता है. शुक्रवार 15 जनवरी को घटना के दिन मृतक पार्थ जिसकी उम्र 16 साल थी वो अपने पड़ोसी की नाबालिग पुत्री का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान पड़ोसी का भांजा और मुख्य आरोपी राजेंद्र वहां आया और अपनी मामा की बेटी के साथ छेड़छाड़ करते देख उसने मृतक के साथ मारपीट की.
पढ़ें- अलवर: मोबाइल शॉप में 50 लाख की लूट का मामला, भारत-नेपाल बॉर्डर से 3 आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान उसने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को घसीटकर मृतक के घर ले जाया गया. मगर मृतक का घर बंद होने के कारण उसे वापस लाया और घर की सीढ़ियों पर डालकर फरार हो गया.