ETV Bharat / state

जैसलमेरः बिना मास्क और अनुमति के बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त, 25 गिरफ्तार - राजस्थान में कोरोनावायरस

जैसलमेर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने आमजन से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना कर प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Jaisalmer news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan, जैसलमेर में लॉकडाउन, कोतवाली थाना पुलि,  जैसलमेर पुलिस सख्त, राजस्थान में कोरोनावायरस
25 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:22 PM IST

जैसलमेर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के चलते राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. जिसके बाद जिला पुलिस बिना मास्क और बिनाअनुमति के बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. गुरूवार को जैसलमेर पुलिस ने ऐसे 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.

25 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सीओ जैसलमेर श्यामसुंदर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जिसके तहत शहर में 22 लोग और पोकरण में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आमजन से बिना मास्क और आवश्यक कार्य के बिना बाहर ना घूमने की समझाइस भी की गई है. वहीं सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने आमजन से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना कर प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधीक्षक कंग ने आमजन से अपील की है कि महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और गलत पोस्ट करने से बचें क्योंकि जिला पुलिस की सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनी हुई है. साथ ही ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी.

जैसलमेर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के चलते राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. जिसके बाद जिला पुलिस बिना मास्क और बिनाअनुमति के बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. गुरूवार को जैसलमेर पुलिस ने ऐसे 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.

25 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सीओ जैसलमेर श्यामसुंदर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जिसके तहत शहर में 22 लोग और पोकरण में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आमजन से बिना मास्क और आवश्यक कार्य के बिना बाहर ना घूमने की समझाइस भी की गई है. वहीं सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने आमजन से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना कर प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधीक्षक कंग ने आमजन से अपील की है कि महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और गलत पोस्ट करने से बचें क्योंकि जिला पुलिस की सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनी हुई है. साथ ही ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.