पोकरण (जैसलमेर). जिले की पोकरण थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश विक्रम उर्फ भुटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश विक्रम को तीन जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी. साथ ही संभाग के विभिन्न पुलिस थानों में बदमाश के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं.
पुलिस सीओ मोटाराम चौधरी ने बताया कि पोकरण शहर में बोलेरो चोरी होने पर एसपी किरण कंग के निर्देशन में बदमाश को पकड़ने में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. वहीं बदमाश के देचू में छिपे होने की जानकारी मिली. इस पर देचू थाना अंतर्गत भालुमकसा नगर में दबिश देकर आरोपी विक्रम उर्फ भुटे को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी देचू थाने का हिस्ट्री शीटर है. साथ ही आरोपी के खिलाफ जोधपुर संभाग के विभिन्न पुलिस थानों में करीब 18 मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस बदमाश से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अन्य कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.