ETV Bharat / state

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने की जनसुनवाई, पानी और बिजली की समस्याओं का लगा अंबार

पोकरण विधायक महंत ​प्रतापपुरी ने शनिवार को अपने जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की. इस दौरान पानी और बिजली से जुड़ी समस्याएं ज्यादा सामने आई. विधायक ने अधिकारियों से इनके जल्द समाधान के निर्देश दिए.

Pokran MLA Mahant Pratap Puri
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 6:29 PM IST

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने की जनसुनवाई

जैसलमेर. पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने शनिवार को पहली बार अपने विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया. जनसुनवाई में लोगों की भीड़ लगी. विधायक के अनुसार इस दौरान पानी और बिजली से संबंधित समस्याएं अधिक आईं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि इन समस्याओं का आपूर्ति के हिसाब से निराकरण किया जाए.

जनसुनवाई में प्रधान भगवतसिंह तंवर, राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष बलवंतसिंह जोधा सहित कई जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे. विधायक ने आम लोगों के बीच बैठककर एक-एक व्यक्ति की समस्या सुनकर जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया. विधायक ने डिस्कॉम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान के सख्त निर्देश दिए. पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लोग अपनी जनसमस्याएं लेकर विधायक की जनसुनवाई में पहुंचे.

पढ़ें: पहली बार कमिश्नर ने थाने में की जनसुनवाई, पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी मिली शिकायतें

विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यालय परिसर में नीचे बैठकर परिवादियों को भी साथ बैठाकर वन टू वन संवाद कर समस्याएं सुनी और जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. बिजली व पानी सहित अन्य विभागों की समस्याएं भी विधायक के सामने आई. विधायक के सामने लगातार डिस्कॉम व जलदाय विभाग की समस्याएं आने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह में समस्याओं का निराकरण करके सूचना विधायक कार्यालय में देवें. उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की समस्या पिछली सरकार के समय में ज्यादा जटिल हो गई. हालांकि हम इनका जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे.

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने की जनसुनवाई

जैसलमेर. पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने शनिवार को पहली बार अपने विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया. जनसुनवाई में लोगों की भीड़ लगी. विधायक के अनुसार इस दौरान पानी और बिजली से संबंधित समस्याएं अधिक आईं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि इन समस्याओं का आपूर्ति के हिसाब से निराकरण किया जाए.

जनसुनवाई में प्रधान भगवतसिंह तंवर, राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष बलवंतसिंह जोधा सहित कई जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे. विधायक ने आम लोगों के बीच बैठककर एक-एक व्यक्ति की समस्या सुनकर जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया. विधायक ने डिस्कॉम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान के सख्त निर्देश दिए. पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लोग अपनी जनसमस्याएं लेकर विधायक की जनसुनवाई में पहुंचे.

पढ़ें: पहली बार कमिश्नर ने थाने में की जनसुनवाई, पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी मिली शिकायतें

विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यालय परिसर में नीचे बैठकर परिवादियों को भी साथ बैठाकर वन टू वन संवाद कर समस्याएं सुनी और जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. बिजली व पानी सहित अन्य विभागों की समस्याएं भी विधायक के सामने आई. विधायक के सामने लगातार डिस्कॉम व जलदाय विभाग की समस्याएं आने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह में समस्याओं का निराकरण करके सूचना विधायक कार्यालय में देवें. उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की समस्या पिछली सरकार के समय में ज्यादा जटिल हो गई. हालांकि हम इनका जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.