पोकरण. उप कारागृह का पोकरण एसडीएम राजेश बिश्नोई के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. वहीं अधिकारियों और पुलिस काफिले को देख जेल प्रशासन में खलबली मच गई. एसडीएम राजेश बिश्नोई, पुलिस सीओ मोटाराम चौधरी, एसएचओ माणकराम बिश्नोई आकस्मिक पोकरण उप कारागृह पहुंचे. उप कारागृह में बंद कैदियों की बैरकों का बारीकी से चेकिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
एसडीएम सीओ ने जेलर से उप कारागृह में व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर बेरकों में बैठे बंदियों के बैग, कपड़े सहित सभी सामान की चेकिंग की गई. एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण करने से एक बार उप कारागृह में तैनात जवानों-अधिकारियों में खलबली मच गई.
एसडीएम ने उप कारागृह के दस्तावेज भी जांचे ताकि अव्यवस्था नहीं हो सके. पोकरण उप कारागृह में 11 बंदी बंद हैं. एसडीएम के साथ दो दर्जन पुलिस के जवान साथ रहे पुलिस जवानों ने उप कारागृह को निरीक्षण करते समय चारों ओर से घेर लिया फिर अधिकारियों ने गंभीरता से चेकिंग की गई.