ETV Bharat / state

पोकरण उप कारागृह का निरीक्षण, बैरक और बंदियों के बैग भी चेक किए - Checked the bags of barracks and detainees

पोकरण उप कारागृह का एसडीएम राजेश बिश्नोई के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. बैरकों की तलाशी के साथ कैदियों के बैग भी चेक किए गए.

पोकरण उप कारागृह, पोकरण समाचार,  Pokaran Sub Jail,  Pokaran Sub Prison Inspection
पोकरण उप कारागृह का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:16 PM IST

पोकरण. उप कारागृह का पोकरण एसडीएम राजेश बिश्नोई के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. वहीं अधिकारियों और पुलिस काफिले को देख जेल प्रशासन में खलबली मच गई. एसडीएम राजेश बिश्नोई, पुलिस सीओ मोटाराम चौधरी, एसएचओ माणकराम बिश्नोई आकस्मिक पोकरण उप कारागृह पहुंचे. उप कारागृह में बंद कैदियों की बैरकों का बारीकी से चेकिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें: नोखा की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में, जिला कारागार में चला सर्च अभियान...नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

एसडीएम सीओ ने जेलर से उप कारागृह में व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर बेरकों में बैठे बंदियों के बैग, कपड़े सहित सभी सामान की चेकिंग की गई. एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण करने से एक बार उप कारागृह में तैनात जवानों-अधिकारियों में खलबली मच गई.

एसडीएम ने उप कारागृह के दस्तावेज भी जांचे ताकि अव्यवस्था नहीं हो सके. पोकरण उप कारागृह में 11 बंदी बंद हैं. एसडीएम के साथ दो दर्जन पुलिस के जवान साथ रहे पुलिस जवानों ने उप कारागृह को निरीक्षण करते समय चारों ओर से घेर लिया फिर अधिकारियों ने गंभीरता से चेकिंग की गई.

पोकरण. उप कारागृह का पोकरण एसडीएम राजेश बिश्नोई के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. वहीं अधिकारियों और पुलिस काफिले को देख जेल प्रशासन में खलबली मच गई. एसडीएम राजेश बिश्नोई, पुलिस सीओ मोटाराम चौधरी, एसएचओ माणकराम बिश्नोई आकस्मिक पोकरण उप कारागृह पहुंचे. उप कारागृह में बंद कैदियों की बैरकों का बारीकी से चेकिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें: नोखा की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में, जिला कारागार में चला सर्च अभियान...नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

एसडीएम सीओ ने जेलर से उप कारागृह में व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर बेरकों में बैठे बंदियों के बैग, कपड़े सहित सभी सामान की चेकिंग की गई. एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण करने से एक बार उप कारागृह में तैनात जवानों-अधिकारियों में खलबली मच गई.

एसडीएम ने उप कारागृह के दस्तावेज भी जांचे ताकि अव्यवस्था नहीं हो सके. पोकरण उप कारागृह में 11 बंदी बंद हैं. एसडीएम के साथ दो दर्जन पुलिस के जवान साथ रहे पुलिस जवानों ने उप कारागृह को निरीक्षण करते समय चारों ओर से घेर लिया फिर अधिकारियों ने गंभीरता से चेकिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.