पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी का एक मामला दर्ज होने के 24 घंटों में ही उसका पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गुरुवार को जावंध जूनी निवासी मामूनखां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर गले में रखे 3900 रुपए नकद, दो मोबाइल चुरा लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पढे़ंः केंद्र सरकार, किसान विरोधी अध्यादेश से अडानी अंबानी का गुलाम बनाना चाहती है: प्रदर्शनकारी किसान
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी अचलाराम ढाका के नेतृत्व में चांधन पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक रतन सिंह, कांस्टेबल मनोहर सिंह भाटी, शंभू सिंह की टीम का गठन किया गया. टीम ने जावंध क्षेत्र में दबिशें दी. इस दौरान परिवादी और मुखबीरों की इतिला पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और चोरी के आरोपी जावंध जूनी निवासी शकूरखां को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गई नकदी 3900 रुपए और दो मोबाइल बरामद किए. पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया.