पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के चांधन गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पोकरण से जैसलमेर की तरफ जा रहा पेट्रोल से भरा हुआ टैंकर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे सैकड़ों लीटर पेट्रोल जमीन पर बह गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पोकरण से जैसलमेर की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से होते हुए एक पेट्रोल से भरा टैंकर जा रहा था. इस दौरान चांधन गांव के पास अचानक टैंकर का संतुलन बिगड़ गया. जिससे टैंकर असंतुलित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गिर गया. जिससे टैंकर से सैकड़ों लीटर पेट्रोल बह गया.
इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना चांधन और सदर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी कुयाराम मय जाब्ते और चांधन पुलिस चौकी से खिम सिंह भाटी, अरुण कुमार सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और घटना के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए उन्होंने जैसलमेर और पोकरण से दमकल को मंगाया.
पढ़ें- BCCI के सहयोग से जयपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जताई उम्मीद
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आरपीओ अधिकारी खुशाल सिंह सिनसिनवार अपने कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को खड़ा किया. गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.