जैसलमेर. देश और प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते आमजन का बजट गड़बड़ा गया है. बात करें सरहदी जिले जैसलमेर की तो यहां पर भी पेट्रोल शतक पार कर गया है और 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 100.05 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
वहीं लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमत के चलते इसका असर आमजन की जेबों पर पड़ रहा है. पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंचने के बाद ईटीवी भारत ने आमजन से विशेष बातचीत की.
इस दौरान पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहन चालकों का कहना है कि पेट्रोल जब तक सौ के पार नहीं था, तब तक उस और अधिक ध्यान नहीं गया, लेकिन जैसे ही पेट्रोल का शतक पूरा हुआ तो अब हर कोई इससे पैनिक होता नजर आ रहा है. वहीं पेट्रोल पंप संचालकों का भी कहना है पिछले 1 महीने में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और इसके कई कारण हैं.
वहीं बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज एक-दूसरे पर इसका आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं. जहां भाजपा का कहना है की अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जाने वाला टैक्स ज्यादा होने से प्रदेश में पेट्रोल डीजल के भाव ज्यादा है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार अपना टैक्स कम नहीं कर रही और राज्यों को टैक्स कम करने का दबाव बना रही है और प्रति बैरल तेल की कीमत केंद्र सरकार की ओर अधिक वसूली जा रही है.
पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
स्थानीय लोगों का कहना है कि कारण चाहे कुछ भी हो, लेकिन पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रही कीमत का असर आमजन पर पढ़ रहा है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि लगातार बढ़ रही कीमतों को रोका जा सके.