ETV Bharat / state

जैसलमेरः पोकरण में नगरपालिका चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने झोंकी ताकत - पोकरण की भारतीय जनता पार्टी

पोकरण नगरपालिका के चुनाव का बिगुल बज गया है. 28 जनवरी को होने वाले नगरपालिका के चुनाव को लेकर जहां एक ओर उम्मीदवारों ने अपने- अपने वार्डों में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से भी वार्डों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है

पोकरण में नगरपालिका चुनाव,  Municipal elections in Pokaran
नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:35 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगरपालिका के चुनाव का बिगुल बज गया है. 28 जनवरी को होने वाले नगरपालिका के चुनाव को लेकर जहां एक ओर उम्मीदवारों ने अपने- अपने वार्डों में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से भी वार्डों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते वार्डों और वार्डवासियों में इन दिनों आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आने लगा है.

पालिका चुनाव को लेकर इन दिनों जहां भाजपा के पदाधिकारियों की ओर से दावेदारों से आवेदन पत्र लिए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के पदाधिकारी अपने प्रत्याशियों को लेकर काफी आश्वस्त नजर आने लगे हैं.

भाजपा में पर्यवेक्षक ने टीमों का किया गठनः

आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. नगरपालिका चुनाव से पूर्व वार्डों में प्रबल दावेदारों के सर्वे कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते पर्यवेक्षकों की ओर से 25 वार्डों के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है. जिसमें प्रत्येक टीम में एक प्रभारी और दो कार्यकर्ता शामिल है. टीमों की ओर से आगामी तीन दिनों में वार्डों का सर्वे कर प्रबल दावेदारों की रिपोर्ट पर्यवेक्षक को सौंप दी जाएगी.

पढ़ेंः प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान कहा- वसुंधरा राजे बीजेपी के खिलाफ जाना तो दूर सोचना भी पसंद नहीं करेंगी

वार्डों में दावेदारों की ओर से किया जा रहा है जनसंपर्कः

28 जनवरी को नगरपालिका के चुनावों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों ने अपने अपने वार्डों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. वहीं, इन दिनों वार्डों में प्रत्याशी डोर टू डोर सर्वे करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही वार्ड में इन दिनों छोटी छोटी सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसके चलते वार्डों में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है.

जोड़ तोड़ की राजनीति में जुटे हैं प्रत्याशीः

नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की ओर से इन दिनों अपने वार्ड के साथ-साथ अन्य वार्डों में भी जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. प्रत्याशी अपने वार्ड के साथ- साथ अन्य वार्डों में भी अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों का गठजोड़ कर जोड़-तोड़ की राजनीति में जुटे हुए हैं. जिसके चलते इन दिनों सभी 25 वार्डों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है.

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगरपालिका के चुनाव का बिगुल बज गया है. 28 जनवरी को होने वाले नगरपालिका के चुनाव को लेकर जहां एक ओर उम्मीदवारों ने अपने- अपने वार्डों में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से भी वार्डों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते वार्डों और वार्डवासियों में इन दिनों आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आने लगा है.

पालिका चुनाव को लेकर इन दिनों जहां भाजपा के पदाधिकारियों की ओर से दावेदारों से आवेदन पत्र लिए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के पदाधिकारी अपने प्रत्याशियों को लेकर काफी आश्वस्त नजर आने लगे हैं.

भाजपा में पर्यवेक्षक ने टीमों का किया गठनः

आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. नगरपालिका चुनाव से पूर्व वार्डों में प्रबल दावेदारों के सर्वे कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते पर्यवेक्षकों की ओर से 25 वार्डों के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है. जिसमें प्रत्येक टीम में एक प्रभारी और दो कार्यकर्ता शामिल है. टीमों की ओर से आगामी तीन दिनों में वार्डों का सर्वे कर प्रबल दावेदारों की रिपोर्ट पर्यवेक्षक को सौंप दी जाएगी.

पढ़ेंः प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान कहा- वसुंधरा राजे बीजेपी के खिलाफ जाना तो दूर सोचना भी पसंद नहीं करेंगी

वार्डों में दावेदारों की ओर से किया जा रहा है जनसंपर्कः

28 जनवरी को नगरपालिका के चुनावों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों ने अपने अपने वार्डों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. वहीं, इन दिनों वार्डों में प्रत्याशी डोर टू डोर सर्वे करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही वार्ड में इन दिनों छोटी छोटी सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसके चलते वार्डों में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है.

जोड़ तोड़ की राजनीति में जुटे हैं प्रत्याशीः

नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की ओर से इन दिनों अपने वार्ड के साथ-साथ अन्य वार्डों में भी जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. प्रत्याशी अपने वार्ड के साथ- साथ अन्य वार्डों में भी अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों का गठजोड़ कर जोड़-तोड़ की राजनीति में जुटे हुए हैं. जिसके चलते इन दिनों सभी 25 वार्डों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.