जैसलमेर. भारत पाक सरहदी जिले जैसलमेर में बीते दिनों हुई हेरोइन तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई के बाद बुधवार को पुलिस ने एक और व्यक्ति को सीमावर्ती म्याजलार गांव के पास से डिटेन किया है. पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई को देखते हुए क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल प्रकाश भी जैसलमेर पहुंचे और मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि इस मामले में अब ह्यूमन इंटेलिजेंस को डेवलप करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में अब तक 35 करोड़ रुपए के माल की बरामदगी की जा चुकी है. साथ ही हम और बरामदगी करने का प्रयास कर रहे हैं. डीआईजी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य आरोपी माधोसिंह है, जो आगे दूसरे सप्लायर्स से जोड़ने का काम करता है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में बरामदगी के साथ ही इनसे जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं. सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर इस पूरे नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें. सीमावर्ती इलाके बाड़मेर से 4 संदिग्ध डिटेन, जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ
पूर्व में गिरफ्तार 4 तस्कर पुलिस रिमांड पर : इससे पहले 9 अप्रैल 2023 को देर रात पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में जैसलमेर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर 9 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्करों को दबोचा था. बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 35 रुपये है. पूर्व में गिरफ्तार किए गए 4 तस्करों को 15 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें तस्करी में मुख्य आरोपियों की तलाश करने के साथ ही सीमावर्ती जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में तस्करों के नेतृत्व को भी खंगालने का प्रयास कर रही है.