ETV Bharat / state

जैसलमेर: कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट, टीम ने किया विभिन्न गांवों का दौरा - Jaisalmer News

जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लागातार उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके बाद अधिकारियों की टीम ने गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही गाइडलाइन की उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

अधिकारियों ने किया गांंव का दौरा
अधिकारियों ने किया गांंव का दौरा
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:03 PM IST

जैसलमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जिले में प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण एवं निरीक्षण किया जा रहा हैं. इन अधिकारियों की ओर से जैसलमेर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी, चिकित्साकर्मियों, आंगनवाड़ी कार्मिकों सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना से बचाव एवं रोकथाम में लगे कार्मिकों एवं सहयोगियों की हौसला अफजाई की जा रही है, साथ ही कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी नियम-कानूनों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों ने किया गांंव का दौरा
अधिकारियों ने किया गांंव का दौरा

सोमवार 17 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार सिरवी के साथ जैसलमेर तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचल, राजस्व निरीक्षक ललितगिरी गोस्वामी, पुलिस वृत अधिकारी भवानीसिंह, महिला थानाधिकारी उगमराज सोनी, सदर थानाधिकारी कपूराराम, मोहनगढ़ थानाधिकारी अरुण कुमार के साथ अन्य पुलिस स्टॉफ सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों का दौरा किया गया.

पढ़ें- जैसलमेर: रामदेवरा गांव के अलग-अलग ढाणियों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

अधिकारियों और कार्मिकों की संयुक्त टीम ने जैसलमेर से बरमसर, चौधरिया, काठोडी, खींवसर, खींया, सुल्ताना, अर्जना व पारेवर का सघन दौरा किया और टीम के अधिकारियों ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों, गाईडलाइन व कानूनों की पालना आदि के बारे में जानकारी ली.

टीम के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में जुटे कार्मिकों और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की व साथ ही उन्हें व्यापक दिशा-निर्देश दिए. टीम की ओर से इन सभी गांवों में पुलिस बल के साथ गांवों की गलियों का दौरा कर आमजन में विश्वास पैदा किया गया कि प्रशासन हर संकट से निपटने हेतु पूर्ण रूप से तैयार है तथा जो भी कोरोना रोकथाम नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान समस्त कोर कमेटी अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित, होम आईसोलेशन, क्वारेन्टाईन नियमों का उल्लंघन करता पाया जावे उसकी सूचना तुरन्त संबंंधित थानाधिकारी को दें ताकि उसे तत्काल क्वारंटाईन सेंटर भेजा जा सके.

जैसलमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जिले में प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण एवं निरीक्षण किया जा रहा हैं. इन अधिकारियों की ओर से जैसलमेर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी, चिकित्साकर्मियों, आंगनवाड़ी कार्मिकों सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना से बचाव एवं रोकथाम में लगे कार्मिकों एवं सहयोगियों की हौसला अफजाई की जा रही है, साथ ही कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी नियम-कानूनों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों ने किया गांंव का दौरा
अधिकारियों ने किया गांंव का दौरा

सोमवार 17 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार सिरवी के साथ जैसलमेर तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचल, राजस्व निरीक्षक ललितगिरी गोस्वामी, पुलिस वृत अधिकारी भवानीसिंह, महिला थानाधिकारी उगमराज सोनी, सदर थानाधिकारी कपूराराम, मोहनगढ़ थानाधिकारी अरुण कुमार के साथ अन्य पुलिस स्टॉफ सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों का दौरा किया गया.

पढ़ें- जैसलमेर: रामदेवरा गांव के अलग-अलग ढाणियों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

अधिकारियों और कार्मिकों की संयुक्त टीम ने जैसलमेर से बरमसर, चौधरिया, काठोडी, खींवसर, खींया, सुल्ताना, अर्जना व पारेवर का सघन दौरा किया और टीम के अधिकारियों ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों, गाईडलाइन व कानूनों की पालना आदि के बारे में जानकारी ली.

टीम के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में जुटे कार्मिकों और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की व साथ ही उन्हें व्यापक दिशा-निर्देश दिए. टीम की ओर से इन सभी गांवों में पुलिस बल के साथ गांवों की गलियों का दौरा कर आमजन में विश्वास पैदा किया गया कि प्रशासन हर संकट से निपटने हेतु पूर्ण रूप से तैयार है तथा जो भी कोरोना रोकथाम नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान समस्त कोर कमेटी अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित, होम आईसोलेशन, क्वारेन्टाईन नियमों का उल्लंघन करता पाया जावे उसकी सूचना तुरन्त संबंंधित थानाधिकारी को दें ताकि उसे तत्काल क्वारंटाईन सेंटर भेजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.