पोकरण (जैसलमेर). देश और राज्य कोरोना महामारी की त्रासदी से गुजर रहा है. संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन आम आदमी की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. परमाणु नगरी में भी कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है. लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
संकट की इस घड़ी में फ्रंट लाइन पर खड़े कोरोना वॉरियर्स अपनी जिंदगी पर खेल दूसरों की जिंदगी बचाने में जुटे हुए है. ये कोरोना योद्धा राजधर्म के साथ मानवधर्म निभाकर मानवता के लिए एक मशाल पेश कर रहे हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति और बुंलद हौसले से एक दिन कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर ने कुछ ऐसे ही कोरोना योद्धाओं से बात की.
मुसीबत में हमेशा धैर्य और संयम जरूरी,महामारी से लड़ना होगा अंतिम जीत हमारी होगी- विश्नोई
पोकरण राजकीय चिकित्सालय में दिनेश विश्नोई मेल नर्स के पद पर कार्यरत है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ड्यूटी के साथ मानवता का एक फर्ज भी अदा कर रहे है. विश्नोई इस समय होम आइसोलेशन किए गए मरीजों की देखरेख, पॉजिटिव आए कोरोना संक्रिमत मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाने के साथ साथ कोरोना महामारी में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. अपने परिवार से दूर रखकर विश्नोई पिछले एक वर्ष से निरंतर सेवाए दे रहे हैं. ऐसे कोरोना कर्मवीरों के जज्बे और हौसले को लोग सलाम कर रहै हैं.
मरीजों को देखकर मैं परिवार भूल जाता हूँ ये लोग भी तो अपना परिवार है- सैनी
राजकीय चिकित्सालय में प्यारेलाल सैनी नर्सिंग प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं. सैनी इस समय कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सैनी ने बताया कि संकट की इस घड़ी में लोगों की सेवा करने का मौका मिला उनको पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभा रहा हूं. चिकित्सालय में नर्सिंग जिम्मेवारियों के साथ अन्य कार्यों को देख रहा हूं. कोरोना की इस जंग में सेवा करनें का मौका मिला है. टीम वर्क के साथ कार्य करनें से एक नई ऊर्जा मिलती है.
पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान की जेलों से रिहा होंगे 95 कैदी...हाई पावर कमेटी करेगी फैसला, SC के आदेश के पर अमल
टीम भावना से सभी कार्य कर रहे हैं, कोरोना को हराकर मानेंगे- अमिता
राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत अमिता फीमेल जीएनएम के पद पर कार्यरत है. संकट के इस दौर में वैक्सीनेशन करने के साथ सर्वे करना का कार्य कर रही है. पिछले कई महीनों से अपनो से दूर रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. अमिता ने अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बताया कि कोरोना की इस जंग में मानवता के लिए कुछ काम आ सके इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता.
देवगढ़ में मनाया गया नर्सेज डे
राजसमंद के देवगढ़ में बुधवार को नर्सेज दिवस पर सामान्य चिकित्सालय भीम में सभी नर्सिंग कर्मीयों ने फ्लोरेंस नाईटेंगल को याद करते हुए नर्सेज डे मनाया. इस दौरान ग्राम भीम सरपंच यशोदा कंवर की ओर से सभी नर्सेज का सम्मान भी किया गया. कोविड 19 के कारण अल्प कार्यक्रम में सभी नर्सेज को पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया. इस दौरान नर्सेज ने मेल नर्स द्वितीय का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर करने की मांग की.