ETV Bharat / state

NSG Conducts Mock Drill: बम धमाकों से गूंजा जैसलमेर का सिविल एयरपोर्ट, पकड़े गए 3 आतंकी - एनएसजी कमांडो की मॉक ड्रिल

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट आज बम धमाकों की आवाज से दहल गया (Mock Drill of Terror attack in Jaisalmer). आतंकियों के अचानक हमले से सब स्तब्ध रह गए. 3 आतंकवादियों ने एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया. तेज तर्रार एनएसजी कमांडो ने सूझबूझ का परिचय दे एयरपोर्ट को आतंकियों के चंगुल से आजाद कराया. ये सब कुछ एनएसजी की मॉक ड्रिल का नतीजा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 12:10 PM IST

जैसलमेर. सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाने वाले सीमांत जिले जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया (Mock Drill of Terror attack in Jaisalmer) और एक के बाद एक लगातार हुए भीषण बम धमाकों से न केवल एयरपोर्ट बल्कि आसपास का इलाका भी गूंज उठा तो धुएं का गुब्बारा दूर-दूर तक नजर आया. धमाकों के साथ तीन आतंकवादियों के भी सिविल एयरपोर्ट में घुसने की सूचना पर तत्काल नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी कमांडो ने तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र में आतंकवादियों को घेर लिया.

दरअसल ये नजारा था एनएसजी कमांडो की मॉक ड्रिल का (NSG Conducts Mock Drill). जैसलमेर में आतंकी हमले से निपटने के लिए पहली बार एक बड़े लेवल पर मॉक ड्रिल की गई. इस ड्रिल में एनएसजी, एटीएस, पुलिस और क्यूआरटी के साथ-साथ कई एजेंसियों के 500 से ज्यादा जवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भी हकीकत सा नजारा दिखाई दिया. पिछले 2 दिनों से चल रही मॉक ड्रिल के तहत ही गुरुवार रात को एनएसजी कमांडो ने सिविल एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल में आतंकवादियों के कब्जे से सिविल एयरपोर्ट को आजाद करवाया.

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर NSG की मॉक ड्रिल

पढ़ें-NSG Mock Drill : 5 सितारा होटल में घुसे आतंकी, गार्ड को लगी गोली... NSG ने मार गिराए आतंकी!

मॉक ड्रिल में आतंकवादियों के होने की सूचना पर एयरपोर्ट परिसर में एनएसजी कमांडो पहुंचे. वहीं परिसर के बाहर पुलिस फोर्स और आरएसी के जवानों ने सुरक्षा चक्र बनाया. इसी के साथ एनएसजी के हवाई विमानों ने भी निगरानी रखी. इस दौरान ड्रोन सहित विभिन्न आधुनिक तकनीकों का भी सहारा लिया गया. जैसलमेर में इन दिनों एनएसजी के कमांडो मॉक ड्रिल कर रहे हैं. इस वजह से सिविल एयरपोर्ट सुरक्षा बलों की छावनी में तब्दील नजर आ रहा है.

बता दें कि इससे पहले इस जैसलमेर के सम रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में भी एनएसजी ने बड़े लेवल पर मॉक ड्रिल की. जिसमें होटल में घुसे आतंकवादियों से मुठभेड़ कर वहां रुके सैलानियों को सुरक्षित करने का प्रयास किया गया था.

जैसलमेर. सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाने वाले सीमांत जिले जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया (Mock Drill of Terror attack in Jaisalmer) और एक के बाद एक लगातार हुए भीषण बम धमाकों से न केवल एयरपोर्ट बल्कि आसपास का इलाका भी गूंज उठा तो धुएं का गुब्बारा दूर-दूर तक नजर आया. धमाकों के साथ तीन आतंकवादियों के भी सिविल एयरपोर्ट में घुसने की सूचना पर तत्काल नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी कमांडो ने तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र में आतंकवादियों को घेर लिया.

दरअसल ये नजारा था एनएसजी कमांडो की मॉक ड्रिल का (NSG Conducts Mock Drill). जैसलमेर में आतंकी हमले से निपटने के लिए पहली बार एक बड़े लेवल पर मॉक ड्रिल की गई. इस ड्रिल में एनएसजी, एटीएस, पुलिस और क्यूआरटी के साथ-साथ कई एजेंसियों के 500 से ज्यादा जवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भी हकीकत सा नजारा दिखाई दिया. पिछले 2 दिनों से चल रही मॉक ड्रिल के तहत ही गुरुवार रात को एनएसजी कमांडो ने सिविल एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल में आतंकवादियों के कब्जे से सिविल एयरपोर्ट को आजाद करवाया.

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर NSG की मॉक ड्रिल

पढ़ें-NSG Mock Drill : 5 सितारा होटल में घुसे आतंकी, गार्ड को लगी गोली... NSG ने मार गिराए आतंकी!

मॉक ड्रिल में आतंकवादियों के होने की सूचना पर एयरपोर्ट परिसर में एनएसजी कमांडो पहुंचे. वहीं परिसर के बाहर पुलिस फोर्स और आरएसी के जवानों ने सुरक्षा चक्र बनाया. इसी के साथ एनएसजी के हवाई विमानों ने भी निगरानी रखी. इस दौरान ड्रोन सहित विभिन्न आधुनिक तकनीकों का भी सहारा लिया गया. जैसलमेर में इन दिनों एनएसजी के कमांडो मॉक ड्रिल कर रहे हैं. इस वजह से सिविल एयरपोर्ट सुरक्षा बलों की छावनी में तब्दील नजर आ रहा है.

बता दें कि इससे पहले इस जैसलमेर के सम रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में भी एनएसजी ने बड़े लेवल पर मॉक ड्रिल की. जिसमें होटल में घुसे आतंकवादियों से मुठभेड़ कर वहां रुके सैलानियों को सुरक्षित करने का प्रयास किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.