जैसलमेर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में राजस्थान पुलिस अपनी अहम भूमिका निभा रही है. जैसलमेर जिले में एक सप्ताह पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान की शुरुआत की गई थी.
बता दें, जैसलमेर पुलिस के इस अभियान के बाद लोग कोरोना के प्रति और अधिक जागरूक दिखाई दे रहे हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मामलों में कमी देखी जा रही है. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान का असर जिले में साफतौर पर दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रविवार को प्रभारी मंत्री के साथ शहर में भ्रमण किया तो इस दौरान सभी शहरवासी मास्क पहने हुए दिखाई दिए जो कि अच्छे संकेत हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन दिनों जैसलमेर नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इसकी पालना करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.
अजय सिंह ने लोगों से अपील की है कि अतिआवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले. उन्होंने अपील की कि लोग फिलहाल सामाजिक कार्यों को टाल दें. पंचायती राज चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मी की ओर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथ सैनिटाइज करवाए जाते हैं. साथ ही मतदाताओं की कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है.