ETV Bharat / state

जैसलमेर में 900 के करीब कोरोना मरीजों का आंकड़ा, जिला कलेक्टर ने कहा- रहें सतर्क, चिकित्सा संसाधनों की नहीं कमी - चिकित्सा संसाधन

जैसलमेर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 897 पहुंच गया है. वहीं, जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आमजन को डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही उस बात का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा है कि जैसलमेर जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को आवश्यक चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने के लिए संसाधनों की कमी है.

कोरोना संक्रमण, जैसलमेर जिला कलेक्टर, Jaisalmer News
जैसलमेर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 2:44 PM IST

जैसलमेर. जिले में पिछले कुछ कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है और अब तक ये आंकड़ा बढ़कर 897 पहुंच गया है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी का कहना है कि जैसलमेर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इन दिनों कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. लेकिन आमजन को डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है. आमजन को सरकारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करनी चाहिए, जिससे इस संक्रमण को रोका जा सके.

पढ़ें: अलवरः पंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी डाल सकेंगे वोट

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को आगे आकर दूसरों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और बार-बार हाथ-धोने जैसी आवश्यक बातों की पालना के लिए प्रेरित करना चाहिए. साथ ही जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही उस बात का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा है कि जैसलमेर जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को आवश्यक चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने के लिए संसाधनों की कमी है.

जैसलमेर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

पढ़ें: पाली में कोरोना विस्फोट, 288 नए मामले आए सामने, एक की मौत

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि उन्होंने खुद हाल ही में जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमितों से फीडबैक लिया था. उन्होंने कहा कि वो वहां की व्यवस्थाओं और चिकित्सा सुविधाओं से संतुष्ट थे. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस तरीके की भ्रांतियों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि जिले में कुछ विशेषज्ञों की कमी जरूर है, लेकिन चिकित्सा विभाग सीमित संसाधनों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का भरपूर प्रयास कर रहा है.

जैसलमेर. जिले में पिछले कुछ कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है और अब तक ये आंकड़ा बढ़कर 897 पहुंच गया है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी का कहना है कि जैसलमेर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इन दिनों कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. लेकिन आमजन को डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है. आमजन को सरकारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करनी चाहिए, जिससे इस संक्रमण को रोका जा सके.

पढ़ें: अलवरः पंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी डाल सकेंगे वोट

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को आगे आकर दूसरों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और बार-बार हाथ-धोने जैसी आवश्यक बातों की पालना के लिए प्रेरित करना चाहिए. साथ ही जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही उस बात का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा है कि जैसलमेर जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को आवश्यक चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने के लिए संसाधनों की कमी है.

जैसलमेर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

पढ़ें: पाली में कोरोना विस्फोट, 288 नए मामले आए सामने, एक की मौत

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि उन्होंने खुद हाल ही में जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमितों से फीडबैक लिया था. उन्होंने कहा कि वो वहां की व्यवस्थाओं और चिकित्सा सुविधाओं से संतुष्ट थे. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस तरीके की भ्रांतियों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि जिले में कुछ विशेषज्ञों की कमी जरूर है, लेकिन चिकित्सा विभाग सीमित संसाधनों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का भरपूर प्रयास कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.