पोकरण (जैसलमेर). जिले के नगरपालिका की ओर से शनिवार को आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया. इसमें आवारा जानवरों को पकड़कर रामदेवरा रोड पर स्थित नंदी गौशाला में बंद किया गया. वहीं आवारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने के लिए शहर में सड़क पर घूम रहे पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया जिसमें नगरपालिका के कर्मचारियों ने आवारा पशुओं को पकड़ा. इस दौरान आवारा बैलों को पकड़कर रामदेवरा रोड स्थित नंदी गौशाला में पशुओं को भेजा गया.
बता दें कि इस दरमियान आवारा पशुओं को पकड़ने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार सड़कों पर मिलने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर नंदी गौशाला में रखा जा रहा है और इनके चारा, पानी आदि की व्यवस्था गौशाला की ओर से की गई है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत आज विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, SMS अस्पताल को 10 बेड की ब्रेन स्ट्रोक ICU की सौगात
बताया जा रहा है कि शहर के मुख्य बाजार, जयनारायण व्यास सर्किल, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पशुपालकों की ओर से अपनी बैलों को सड़क पर छोड़ दिया जाता है. जिसके कारण पशुओं के सड़क पर कब्जा जमा लेने से लोगों को आने जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.