ETV Bharat / state

गहलोत सरकार के उठाए कदमों के चलते प्रदेश में कोरोना नियंत्रित है: सालेह मोहम्मद - जैसलमेर न्यूज

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि पिछले दो सालों में कोरोना और आचार संहिता के बावजूद गहलोत सरकार ने विकास के कई काम किए हैं.

saleh mohammed,  saleh mohammed news
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 4:53 AM IST

जैसलमेर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार को जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने पत्रकार वार्ता की. सालेह मोहम्मद ने सभी को 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना काल और आचार संहिता के बावजूद प्रदेश की जनता के हित के लिए कई कार्य किए.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद की पीसी

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार सहित गहलोत की तारीफ कर अन्य राज्यों को राजस्थान की तर्ज पर कोरोना रोकथाम के लिए कार्य करने की सलाह दी थी. गहलोत सरकार वादों के साथ प्रदेश में सत्ता में आई थी, उन पर वह खरी उतरी और जनता से किए गए वादों में लगभग 50% वादे गहलोत सरकार ने पूरे भी किए. इसके साथ ही लगभग 30% जो कार्य हैं वो प्रक्रिया में है और जल्द ही पूरे होंगे.

पढ़ें: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया है

उन्होंने कहा कि 2 वर्ष में लगभग 80% कार्य होना एक बड़ी उपलब्धि है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वीसी के जरिए अपडेट ली और यही वजह है कि राजस्थान में कोरोना नियंत्रित है.

जैसलमेर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार को जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने पत्रकार वार्ता की. सालेह मोहम्मद ने सभी को 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना काल और आचार संहिता के बावजूद प्रदेश की जनता के हित के लिए कई कार्य किए.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद की पीसी

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार सहित गहलोत की तारीफ कर अन्य राज्यों को राजस्थान की तर्ज पर कोरोना रोकथाम के लिए कार्य करने की सलाह दी थी. गहलोत सरकार वादों के साथ प्रदेश में सत्ता में आई थी, उन पर वह खरी उतरी और जनता से किए गए वादों में लगभग 50% वादे गहलोत सरकार ने पूरे भी किए. इसके साथ ही लगभग 30% जो कार्य हैं वो प्रक्रिया में है और जल्द ही पूरे होंगे.

पढ़ें: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया है

उन्होंने कहा कि 2 वर्ष में लगभग 80% कार्य होना एक बड़ी उपलब्धि है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वीसी के जरिए अपडेट ली और यही वजह है कि राजस्थान में कोरोना नियंत्रित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.