पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण विधायक और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पोकरण दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और अपने आवास पर जनसुनवाई की.
लोकार्पण अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आनन्दी लाल गुचिया, नगर पालिका के EO तौफीक अहमद, थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. विधायक ने पोकरण में दर्जी समाज की श्मशान चारदीवारी और गेट का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने सेन समाज की श्मशान चारदिवारी का भी लोकार्पण किया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री कहा कि ये पहली बार हुआ है कि चुनी हुई सरकारों को गिराने का षडयंत्र किया जा रहा है, जिसके तहत लगभग डेढ़ माह तक मैं आपसे मिलने से वंचित रहा, लेकिन अशोक गहलोत की जो क्षमता है उसे आपने देखा है. उसी के तहत सरकार वापस स्थायी हुई है और कांग्रेस 5 साल तक राज करेगी.
पढ़ें- इंश्योरेंस में भी मिले धोखा तो किस पर करें भरोसा...एजेंट ने बिना बताए पॉलिसी बंद कर उठाया भुगतान
उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि विकास कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं. दर्जी समाज की मनसा के अनुसार दर्जी समाज लोकार्पण समारोह को संबोधित किया.