जैसलमेर. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरवासियों ने समस्याएं रखी. मंत्री ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ें: न्यायालय में पेशी के दौरान डीएसपी सपात खान ने कहा- न्याय व्यवस्था पर है पूरा भरोसा
मंत्री शाले मोहम्मद से लोगों ने आरपी कॉलोनी में अतिक्रमण हटवाने, एएनएम के रिक्त पद पर नियुक्ति, डेलासर गांव में रास्ता खुलवाने, सोनार दुर्ग में मरम्मत कार्य के लिए मंजूरी, मनरेगा में लोगों को काम पर लगाने समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रार्थना पत्र दिया. जिस पर मंत्री ने ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों पशुओं के लिए पेयजल प्रबंध को प्राथमिकता देने, सहकारिता क्षेत्र से संबंधित तमाम गतिविधियों का भुगतान की कार्रवाई में पारदर्शिता लाने, नये जीएसएस के प्रस्ताव लेने, मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कराने, चिकित्साकर्मी विहीन चिकित्सा संस्थाओं में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्साकर्मी लगाने के निर्देश दिए. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के समाधान और संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में निस्तारण के प्रति गंभीरता लाए और विभागीय स्तर पर ही इन्हें निपटा लिया जाए.
पढ़ें: जोधपुर: अभ्यास के दौरान तखत सागर में छलांग लगाने के बाद जवान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मंत्री ने सुने अभाव अभियोग...
![Jaisalmer minister public hearing, latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bmr-02-jansunvai-avb-rjc10210_07012021191843_0701f_1610027323_1045.jpg)
बाड़मेर. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को शिव उपखण्ड के बरियाडा में अभाव अभियोग सुने और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. जन सुनवाई में बिजली, पानी, राजस्व मामलों की शिकायतें प्राप्त हुई. मंत्री ने इनके समाधान के लए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. कृषि विद्युत बिलों पर सब्सिडी शुरू कर दी गई है. इस दौरान शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोध,ए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.