ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिजली उत्पादन पर पड़ा असर, अब तेजी से होगा कार्य: बीडी कल्ला - राजस्थान न्यूज

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला मंगलवार को जैसलमेर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने ऊर्जा उत्पादन के लिए चल रहे कार्यों और राज्य में स्कूल खोलने को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के साथ 5 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का एक एमओयू पिछले दिनों ही साइन किया गया है, इसके अलावा 5 हजार मेगावाट का एक अन्य प्रोजेक्ट भी पाइप लाइन में है.

Minister BD Kalla, जैसलमेर न्यूज
बिजली उत्पादन को लेकर बोले मंत्री
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:17 PM IST

जैसलमेर. ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला जैसलमेर के प्रभारी मंत्री भी हैं. मंगलवार को वह जैसलमेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में चल रहे कार्यों और राज्य में स्कूल खोलने को लेकर पत्रकारों से बातचीत की.

बिजली उत्पादन को लेकर बोले मंत्री

इस दौरान कल्ला ने कहा कि एनटीपीसी के साथ 5 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का एक एमओयू पिछले ही दिनों में साइन किया गया है. इसके साथ ही 5 हजार मेगावाट का एक अन्य प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है, जिसका आने वाले दिनों में एमओयू किया जाएगा.

मंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र की कई बिजली उत्पादन कंपनियां अपने प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. बातचीत तय होने के बाद इन प्रोजेक्ट्स को जल्द ही धरातल पर लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बिजली उत्पादन की गति थोड़ी धीमी पड़ी थी, लेकिन अब इसे तेजी से बढ़ाया जाएगा.

मंत्री कल्ला ने बताया कि राजस्थान में 1 लाख 42 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता है और सरकार इस क्षमता का पूरा लाभ उठाने की और आवश्यक कदम उठा रही है. इससे प्रदेश में नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और प्रदेश विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर भी बन सकेगा.

पढ़ें- स्पेशल: पश्चिमी सीमा पर हालात सामान्य, ग्रामीणों ने कहा- प्रशासन की तरफ से कोई अलर्ट नहीं

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने राज्य सरकार की ओर से आगामी 24 जून से अध्यापकों के लिए, 1 जुलाई से बच्चों के लिए स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर कहा कि कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई को बाधित नहीं किया जा सकता है. स्कूलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात बरतते हुए बच्चों को पढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ तो बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जाएगी ताकि बच्चों को घर बैठे शिक्षा मिल सके.

जैसलमेर. ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला जैसलमेर के प्रभारी मंत्री भी हैं. मंगलवार को वह जैसलमेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में चल रहे कार्यों और राज्य में स्कूल खोलने को लेकर पत्रकारों से बातचीत की.

बिजली उत्पादन को लेकर बोले मंत्री

इस दौरान कल्ला ने कहा कि एनटीपीसी के साथ 5 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का एक एमओयू पिछले ही दिनों में साइन किया गया है. इसके साथ ही 5 हजार मेगावाट का एक अन्य प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है, जिसका आने वाले दिनों में एमओयू किया जाएगा.

मंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र की कई बिजली उत्पादन कंपनियां अपने प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. बातचीत तय होने के बाद इन प्रोजेक्ट्स को जल्द ही धरातल पर लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बिजली उत्पादन की गति थोड़ी धीमी पड़ी थी, लेकिन अब इसे तेजी से बढ़ाया जाएगा.

मंत्री कल्ला ने बताया कि राजस्थान में 1 लाख 42 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता है और सरकार इस क्षमता का पूरा लाभ उठाने की और आवश्यक कदम उठा रही है. इससे प्रदेश में नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और प्रदेश विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर भी बन सकेगा.

पढ़ें- स्पेशल: पश्चिमी सीमा पर हालात सामान्य, ग्रामीणों ने कहा- प्रशासन की तरफ से कोई अलर्ट नहीं

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने राज्य सरकार की ओर से आगामी 24 जून से अध्यापकों के लिए, 1 जुलाई से बच्चों के लिए स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर कहा कि कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई को बाधित नहीं किया जा सकता है. स्कूलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात बरतते हुए बच्चों को पढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ तो बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जाएगी ताकि बच्चों को घर बैठे शिक्षा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.