जैसलमेर. प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अशोक गहलोत ने अपनी हुकूमत पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अपने सभी विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया है. अधिकतर विधायक और मंत्री होटल सूर्यगढ़ में ठहरे हुए हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, भंवरसिंह भाटी, प्रमोद जैन भाया और विधायक जगदीश जांगिड़ शहर के पास ही स्थित होटल गोरबंध पैलेस में कई मंत्री और विधायक ठहरे हुए हैं.
इसी बीच राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान कल्ला ने कहा कि यहां पर विधायकों को पॉलिटिकल ट्रेनिंग के लिए लाया गया है और रणदीप सुरजेवाला और कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा राजनीति से संबंधित कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई.
बीडी कल्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही है. लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी, क्योंकि गहलोत जी के पास पूर्ण बहुमत है. मंत्री ने सतीश पूनिया के गहलोत के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने पर कहा कि पूनिया बताएं कि किस नैतिकता के आधार पर गहलोत इस्तीफा दे और वो किस नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें : इथोपिया में गजेंद्र सिंह शेखावत की जमीन, घोटाले के जरिए आए इतने पैसे: सुखराम बिश्नोई
मंत्री कल्ला ने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार विकास के कार्यों में लगी है और अभी कई मंत्री जयपुर में रहकर कार्य कर रहे हैं. कुछ मंत्री जैसलमेर में भी रहकर काम कर रहे हैं और सरकार के कार्य निरंतर जारी है. बीजेपी केवल अफवाह फैलाने का काम कर रही है.