ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने क्षेत्रवासियों से की अपील, कहा ऐहतियात बरतें, सतर्क रहें - सुरक्षित रहें - राजस्थान में जारी अलर्ट

राजस्थान में तौकते तूफान को लेकर सरकार ने प्रदेश में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने लोगों से अपील की है कि सतर्क और सुरक्षित रहें और सभी प्रकार के ऐहतियाती उपायों को अपनाने के प्रति गंभीर रहें.

राजस्थान में तौकते तूफान, Minority Affairs Minister Saleh Mohammed, Tauktae cyclone in jaisalmer
चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:59 PM IST

जैसलमेर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के मद्देनजर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने लोगों से अपील की है कि सतर्क और सुरक्षित रहें और सभी प्रकार के ऐहतियाती उपायों को अपनाने के प्रति गंभीर रहें.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने इसे अत्यधिक गंभीर चक्रवात बताया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार शाम या रात को इसके दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से प्रवेश करने की संभावना है. इसे देखते हुए दो-तीन दिन सभी को सजगतापूर्वक सुरक्षित रहने के लिए पूरी तरह गंभीर और सतर्क रहने की आवश्यकता है. खासकर 18 मई मंगलवार और 19 मई बुधवार को इस चक्रवात का सर्वाधिक असर रहने की चेतावनी दी गई है.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन इस चक्रवात से संभावित सभी स्थितियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयासों में जुटे हुए हैं. तथापि आम जन का भी दायित्व है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और उसके अनुरूप ऐहतियात बरतें.

पढ़ें- राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर मौसम विभाग का क्या है अनुमान ?

करें सुरक्षित अनाज भण्डारण

सालेह मोहम्मद ने चक्रवात की वजह से संभावित भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर जाने की स्थितियों को देखते हुए क्षेत्र के किसानों को सलाह दी है कि खुले आसमान अथवा खलिहान में पड़े अनाज का सुरक्षित स्थान पर भण्डारण कर लें और जहां कहीं अनाज और जरूरी सामान रखा है उसे ढ़ककर और सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोलर सिस्टम को भी सुरक्षित कर लेने की अपील करते हुए कहा है कि तेज हवाओं से सोलर सिस्टम और उपकरणों को नुकसान हो सकता है. उन्होंने मेघ गर्जन की स्थिति में पेड़ों के नीचे और कच्चे मकानों में शरण लेने से बचने, तेज अंधड़ से बिजली के तारों के टूटने और खंभों के गिरने, आवागमन में दृश्यता कम होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति में सतर्कता बरतने आदि की अपील की है.

जैसलमेर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के मद्देनजर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने लोगों से अपील की है कि सतर्क और सुरक्षित रहें और सभी प्रकार के ऐहतियाती उपायों को अपनाने के प्रति गंभीर रहें.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने इसे अत्यधिक गंभीर चक्रवात बताया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार शाम या रात को इसके दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से प्रवेश करने की संभावना है. इसे देखते हुए दो-तीन दिन सभी को सजगतापूर्वक सुरक्षित रहने के लिए पूरी तरह गंभीर और सतर्क रहने की आवश्यकता है. खासकर 18 मई मंगलवार और 19 मई बुधवार को इस चक्रवात का सर्वाधिक असर रहने की चेतावनी दी गई है.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन इस चक्रवात से संभावित सभी स्थितियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयासों में जुटे हुए हैं. तथापि आम जन का भी दायित्व है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और उसके अनुरूप ऐहतियात बरतें.

पढ़ें- राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर मौसम विभाग का क्या है अनुमान ?

करें सुरक्षित अनाज भण्डारण

सालेह मोहम्मद ने चक्रवात की वजह से संभावित भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर जाने की स्थितियों को देखते हुए क्षेत्र के किसानों को सलाह दी है कि खुले आसमान अथवा खलिहान में पड़े अनाज का सुरक्षित स्थान पर भण्डारण कर लें और जहां कहीं अनाज और जरूरी सामान रखा है उसे ढ़ककर और सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोलर सिस्टम को भी सुरक्षित कर लेने की अपील करते हुए कहा है कि तेज हवाओं से सोलर सिस्टम और उपकरणों को नुकसान हो सकता है. उन्होंने मेघ गर्जन की स्थिति में पेड़ों के नीचे और कच्चे मकानों में शरण लेने से बचने, तेज अंधड़ से बिजली के तारों के टूटने और खंभों के गिरने, आवागमन में दृश्यता कम होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति में सतर्कता बरतने आदि की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.