ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन..जैसलमेर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

मरु महोत्सव 2020 का शक्ति स्थल पोकरण से भव्य आगाज हो गया है. वहीं शुक्रवार को विधिवत रूप से आगाज जैसलमेर से हुआ. जहां दूसरे दिन जैसलमेर में देशी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेरवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया. तीन दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जहां जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा. देखिए जैसलमेर से स्पेशल रिपोर्ट...

मरु महोत्सव 2020, maru festival 2020,  jaisalmer news
मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 12:03 AM IST

जैसलमेर. विश्व विख्यात मरु महोत्सव का शुक्रवार को विधिवत रूप से आगाज जैसलमेर से हुआ. इससे पहले गुरुवार को पोकरण में मरु महोत्सव के पहले दिन के कई कार्यक्रम हुए. मरु महोत्सव के दूसरे दिन जैसलमेर से लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ मरु मेले में शिरकत करने आए हजारों देसी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेरवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया.

मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन

पढ़ें- मरु महोत्सव 2020: मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

तीन दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जहां जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा. वहीं देश- विदेश से आये सैलानी भी स्वर्णनगरी में आयेाजित हो रहे इस पर्यटन महाकुंभ को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है. मरु महोत्सव की शुरूआत आकर्षक शोभायात्रा से हुई, जो एतिहासिक सोनार किले से शुरू होकर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची. जहां ढोल की थाप पर विधिवत आगाज हुआ.

इस दौरान समारोह में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और रंग- बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित इन दर्शकों के दृश्य से नजारा रंग-बिरंगा नजर आ रहा था. विश्व विख्यात मरु महोत्सव का दूसरा दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम रहा. जिसमें राजस्थानी लोक कला एवं जैसलमेरी संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जहां स्थानीय लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया. वहीं मेले में आए देसी-विदेशी सैलानी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अपने आप को रोक नहीं पाए.

पढ़ें- जैसलमेरः मरु महोत्सव 2020 का शक्ति स्थल पोकरण से भव्य आगाज

मरु महोत्सव में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक रही एवं सभी प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पूरे मेले में रोमांच बिखेर दिया. महोत्सव में साफा बांध प्रतियोगिता, मूमल -महिंद्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. वहीं विदेशी सैलानियों के लिए राजस्थानी वेशभूषा में सजने की प्रतियोगिता का भी पहली बार आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विदेशी सैलानी राजस्थानी रंग में रंगे दिखाई दिये और साथ ही इस पल का खूब लुफ्त उठाया.

जैसलमेर. विश्व विख्यात मरु महोत्सव का शुक्रवार को विधिवत रूप से आगाज जैसलमेर से हुआ. इससे पहले गुरुवार को पोकरण में मरु महोत्सव के पहले दिन के कई कार्यक्रम हुए. मरु महोत्सव के दूसरे दिन जैसलमेर से लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ मरु मेले में शिरकत करने आए हजारों देसी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेरवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया.

मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन

पढ़ें- मरु महोत्सव 2020: मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

तीन दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जहां जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा. वहीं देश- विदेश से आये सैलानी भी स्वर्णनगरी में आयेाजित हो रहे इस पर्यटन महाकुंभ को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है. मरु महोत्सव की शुरूआत आकर्षक शोभायात्रा से हुई, जो एतिहासिक सोनार किले से शुरू होकर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची. जहां ढोल की थाप पर विधिवत आगाज हुआ.

इस दौरान समारोह में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और रंग- बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित इन दर्शकों के दृश्य से नजारा रंग-बिरंगा नजर आ रहा था. विश्व विख्यात मरु महोत्सव का दूसरा दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम रहा. जिसमें राजस्थानी लोक कला एवं जैसलमेरी संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जहां स्थानीय लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया. वहीं मेले में आए देसी-विदेशी सैलानी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अपने आप को रोक नहीं पाए.

पढ़ें- जैसलमेरः मरु महोत्सव 2020 का शक्ति स्थल पोकरण से भव्य आगाज

मरु महोत्सव में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक रही एवं सभी प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पूरे मेले में रोमांच बिखेर दिया. महोत्सव में साफा बांध प्रतियोगिता, मूमल -महिंद्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. वहीं विदेशी सैलानियों के लिए राजस्थानी वेशभूषा में सजने की प्रतियोगिता का भी पहली बार आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विदेशी सैलानी राजस्थानी रंग में रंगे दिखाई दिये और साथ ही इस पल का खूब लुफ्त उठाया.

Intro:Body:खबर मोजो से भेजी गई है

अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन
मरू महोत्सव 2020 के दूसरे दिन रही धूम
अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव में ओमप्रकाश वैष्णव बने मिस्टर डेजर्ट
जैसलमेर की मानसी चांडक को मिला मिस मूमल- 2020 का खिताब
ऐतिहासिक सोनार दुर्ग से निकली शोभा यात्रा
मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक
राजस्थानी संस्कृति के रंग में रम गये देशी - विदेशी सैलानी

विश्व विख्यात मरु महोत्सव का आज विधिवत रूप से आगाज जैसलमेर से हुआ इससे पहले कल पोकरण में मरू महोत्सव के पहले दिन के कई कार्यक्रम हुए। आज जैसलमेर से लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ मरू मेले में शिरकत करने आए हजारों देशी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेरवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया। तीन दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जहां जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा वहीं देश विदेश से आये सैलानी भी स्वर्णनगरी में आयेाजित हो रहे इस पर्यटन महाकुंभ को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है। मरूमहोत्सव की शुरूआत आकर्षक शोभा यात्रा से हुई जो एतिहासिक सोनार किले से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शहीद पुनमसिंह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा में सिर पर कलश लिये स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया एंव सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्धारा सजी धजी कैमल माउण्टेन बैंड ने हिस्सा लिया जो सभी दर्षकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। जैलसमेर के सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चार दिवसीय 41 वां मरु महोत्सव 2020 का आगाज मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने ढोल की थाप बजाकर विधिवत आगाज किया एवं इसके शुभारंभ की घोषणा की और आकाश में तिरंगे गुब्बारें उडाये गए।

समारोह में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था एवं रंग - बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित इन दर्शकों के दृश्य से पूनम स्टेडियम का नजारा रंग - बिरंगा सा नजर आ रहा था एवं सभी सैलानी मरू महोत्सव का आनंद उठा रहे थे। मरु महोत्सव का संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में पेश कर समा बांधे रखा। वहीं विदेशी सैलानियों को अंग्रेजी की उदघोषक गुलनाज ने अंग्रेजी में कमेन्ट्री कर उनको मरू महोत्सव की लोक संस्कृति एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। विश्व विख्यात मरू महोत्सव का दूसरा दिन आज विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम रहा जिसमें राजस्थानी लोक कला एवं जैसलमेरी संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जहां स्थानीय लोगों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया वहीं मेले में आये देशी विदेशी सैलानी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अपने आप को रोक नहीं पाये। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित हुई देश -दुनिया भर में चर्चित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मरु महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मिस मूमल -2020 का खिताब जैसलमेर की मानसी चांडक ने जीता। मिस मूमल प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक बालिकाओं ने पारम्परिक जैसलमेरी पोषाक, झिलमिलाते आभूषण से सुसज्जित होकर भाग लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा मूमल के रुप में सौन्दर्य एवं वस्त्राभूषण की नख से सिर तक परख करने के पश्चात् मानसी चांडक को मिस मूमल 2020 के लिए चयनित किया गया , जिन्हे पुलिस अधीक्षक किरण कंग , जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने खिताब पहनाया एवं अपनी और से मिस मूमल बनने पर हार्दिक बधाई दी। मरु महोत्सव की प्रतिष्ठापूर्ण मरु श्री प्रतियोगिता में पाली जिले के ओमप्रकाश वैष्णव को मरू श्री ( मिस्टर डेजर्ट ) 2020 घोषित किया गया। इसमें प्रतिभागियों की राजस्थानी परम्परागत वेषभूषाए, शारीरिक सौन्दर्य, कदकाठी के आधार पर कुल 39 प्रतिभागियों में से ओमप्रकाश वैष्णव का मिस्टर डेजर्ट के लिए चयन किया गया।

इसके साथ ही मरु महोत्सव में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रौचक रही एवं सभी प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पूरे मेले में रौमांच बिखेर दिया। महोत्सव में आयोजित की गयी विदेशी साफा बांध प्रतियोगिता देशी-विदेशी सैलानियों के लिए बहुत ही रौचक रही। जिन विदेशी सैलानियों ने कभी अपने सिर पर साफा नहीं बांधा उन्होंने साफा बांधने में इतनी रुचि दिखाई कि उन्होंने भी तीन मिनट की समय सीमा में साफा बांधने का कमाल किया। महोत्सव में शिरकत करने आए हजारों देशी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेर वासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया। तीन दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जहां जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा वहीं देश विदेश से आये सैलानी भी स्वर्णनगरी में आयेाजित हो रहे इस पर्यटन महाकुंभ को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है। मरुमहोत्सव का लुफ्त उठा रहे है. इसके अतिरिक्त आज दूसरे दिन साफा बांध प्रतियोगिता देशी एवं विदेशी , मूमल -महिंद्रा प्रतियोगिता , मूछ प्रतियोगिता सहित विदेशी सैलानियों के लिए राजस्थानी वेशभूषा और अंदाज में सजने की प्रतियोगिता का भी पहली बार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विदेशी सैलानी राजस्थानी रंग में रंगे दिखाई दिये और साथ ही इस पल का खूब लुफ्त उठाया।

बाईट -1 - रोनाल्डो , विदेशी सैलानी अमेरिका , विजेता राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता
बाईट -2 - आशिया ,विदेशी सैलानी पोलेंड, विजेता राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता
बाईट -3 - ओमप्रकाश वैष्णव , मिस्टर डेजर्ट 2020 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.