पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा में शहीद भंवर सिंह तंवर स्मृति रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज मंगलवार रात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में किया गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले भर की 24 टीमें भाग ले रही है. विजेता टीम को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
पढ़ें: धौलपुर जिला अस्पताल में लगा बड़ी क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट, कोविड के मरीजों को मिलेगी भारी सुविधा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर ने खिलाड़ियों से कहा किया कि वो खेल को खेल भावना से खेलें. खेल में जीत और हार, एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं. हार पर खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए. उन्हें अपनी कमियों को तलाश कर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए. यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि पहले भी कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं. इस अवसर पर महंत जगन्नाथ महाराज, पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी, सूबेदार अर्जुन सिंह, उप सरपंच खींव सिंह, प्रधानाचार्य उगम सिंह तंवर, विरमदेवरा राव और किशोर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. आयोजन कमेटी की तरफ से सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. आयोजन कमेटी के रूप सिंह, माधु सिंह और हीर सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया.