ETV Bharat / state

जैसलमेर: 19 दिसंबर को खोली जाएगी लूणी और धवा ग्राम पंचायत आरक्षण की लॉटरी - जैसलमेर न्यूज

पंचायत समिति लूणी और धवा दोनों ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी गुरुवार सुबह 11 बजे पाल रोड पंचायत समिति लूणी कार्यालय सभागार भवन में लूणी एसडीएम गोपाल परिहार की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली जाएगी.

Luni and Dhava Gram Panchayat reservation lottery, लूणी और धवा ग्राम पंचायत
लूणी और धवा ग्राम पंचायत आरक्षण की लॉटरी
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:00 PM IST

जैसलमेर. आगामी पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर लूणी पंचायत समिति 33 ग्राम पंचायत और 26 धवा ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण के लॉटरी लूणी पंचायत समिति कार्यालय सभागार भवन में एसडीएम गोपाल परिहार के अध्यक्षता में सरपंच वार्ड पंच के पदों के आरक्षण स्थानों के आवंटन की लॉटरी निकाली जाएगी.

लूणी और धवा ग्राम पंचायत आरक्षण की लॉटरी

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जब 120 जवानों ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल, सुनें लौगेंवाला युद्ध की कहानी शूरवीरों की जुबानी

बता दें कि लूणी पंचायत समिति में पिछली बार 45 ग्राम पंचायत थी. इस बार नवसृजित ग्राम पंचायत धवा बनी है. साथ ही अबकी बार लूणी पंचायत समिति में 33 ग्राम पंचायत और धवा मे 26 ग्राम पंचायत के लिए सरपंच वार्ड पंच की लॉटरी 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे खोलनी शुरू होगी. वहीं उम्मीदवार भी चुनाव लड़ने की मन में ठान ली है. वहीं इसके बाद सब अपने पत्ते खोलने शुरू होंगे.

जैसलमेर. आगामी पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर लूणी पंचायत समिति 33 ग्राम पंचायत और 26 धवा ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण के लॉटरी लूणी पंचायत समिति कार्यालय सभागार भवन में एसडीएम गोपाल परिहार के अध्यक्षता में सरपंच वार्ड पंच के पदों के आरक्षण स्थानों के आवंटन की लॉटरी निकाली जाएगी.

लूणी और धवा ग्राम पंचायत आरक्षण की लॉटरी

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जब 120 जवानों ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल, सुनें लौगेंवाला युद्ध की कहानी शूरवीरों की जुबानी

बता दें कि लूणी पंचायत समिति में पिछली बार 45 ग्राम पंचायत थी. इस बार नवसृजित ग्राम पंचायत धवा बनी है. साथ ही अबकी बार लूणी पंचायत समिति में 33 ग्राम पंचायत और धवा मे 26 ग्राम पंचायत के लिए सरपंच वार्ड पंच की लॉटरी 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे खोलनी शुरू होगी. वहीं उम्मीदवार भी चुनाव लड़ने की मन में ठान ली है. वहीं इसके बाद सब अपने पत्ते खोलने शुरू होंगे.

Intro:19 दिसंबर को खोली जाएगी लूणी पंचायत समिति की आरक्षण लॉटरी
पंचायत समिति लूणी और धवा दोनो ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी गुरुवार सुबह 11 बजे पाल रोड पंचायत समिति लूणी कार्यालय सभागार भवन में लूणी एसडीएम गोपाल परिहार की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली जाएगी !Body:
आगामी पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर लूणी पंचायत समिति 33 ग्राम पंचायत और 26 धवा ग्राम पंचायतें के सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण के लॉटरी लूणी पंचायत समिति कार्यालय सभागार भवन में एसडीएम गोपाल परिहार के अध्यक्षता में सरपंच वार्ड पंच के पदों के आरक्षण स्थानों के आवंटन की लॉटरी निकाली जाएगी ! लूणी पंचायत समिति में पिछली बार 45 ग्राम पंचायत थी कि इस बार नवसृजित ग्राम पंचायत धवा बनी है साथ ही अबकी बार लूणी पंचायत समिति में 33 ग्राम पंचायत और धवा मे 26 ग्राम पंचायत के लिए सरपंच वार्ड पंच की लॉटरी 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे खोलनी शुरू होगी वही उम्मीदवार भी चुनाव लड़ने की मन में ठान ली है वहीं इसके बाद अपने पत्ते खोलने शुरू होंगे !
बाईट/ मोहनलाल चौधरी विकास अधिकारी लूणीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.