जैसलमेर. आगामी पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर लूणी पंचायत समिति 33 ग्राम पंचायत और 26 धवा ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण के लॉटरी लूणी पंचायत समिति कार्यालय सभागार भवन में एसडीएम गोपाल परिहार के अध्यक्षता में सरपंच वार्ड पंच के पदों के आरक्षण स्थानों के आवंटन की लॉटरी निकाली जाएगी.
बता दें कि लूणी पंचायत समिति में पिछली बार 45 ग्राम पंचायत थी. इस बार नवसृजित ग्राम पंचायत धवा बनी है. साथ ही अबकी बार लूणी पंचायत समिति में 33 ग्राम पंचायत और धवा मे 26 ग्राम पंचायत के लिए सरपंच वार्ड पंच की लॉटरी 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे खोलनी शुरू होगी. वहीं उम्मीदवार भी चुनाव लड़ने की मन में ठान ली है. वहीं इसके बाद सब अपने पत्ते खोलने शुरू होंगे.