जैसलमेर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंगलवार को जैसलमेर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शक्तिपीठ तनोट माता के दर्शन किए. साथ ही देश व प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की. इससे पहले उन्होंने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर वीर सैनिकों की स्मृति पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रृद्वाजलि अर्पित की. मौके पर लोकसभा अध्यक्ष को सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वहीं, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का अवलोकन किया और बीएसएफ की बॉर्डर पोस्ट बबलियान में सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा निभाने वाले सीमा प्रहरियों की बदौलत ही हम सब शांति से जीवन जी रहे हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर बीएसएफ के जवानों की खुले दिल से सराहना कर उनका हौसला अफजाई किया.
इसे भी पढ़ें - कोटा : बेटियों की मदद के लिए आगे आए लोकसभा अध्यक्ष बिरला, 25-25 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा
इधर, जवानों से भेंट मुलाकात के बाद लोकसभा अध्यक्ष घंटियाली माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता पूरी विधि विधान से पूजा-अर्चना की. पुजारी रविशंकर उपाध्याय व कुंदन मिश्र ने लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला को घंटियाली माता मंदिर व तनोट माता मंदिर में पूजा कराने के बाद उन्हें वहां की व्यवस्थाओं के बारे में बताया. इस दौरान उनके साथ जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, विक्रमसिंह नाचना और सीमा सुरक्षा बल के आईजी पुनीत रस्तोगी, डीआईजी लोकेश कुमार, कमांडेंट वीरेंद्रपाल सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी राहुल सहित अन्य मौजूद रहे.