जैसलमेर. शहर में शुक्रवार को टिड्डियों के अलग-अलग झुंडों ने एक साथ कई जगह धावा बोल दिया. टिड्डियां शहर के कई हिस्सों में देखी गईं. वहीं बाद में ये टिड्डियां वायुसेना के परिसर में पहुंच गईं और रनवे पर छा गईं. टिड्डियों के रनवे पर छा जाने से वायुसेना को अपनी फ्लाइंग गतिविधियों को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
यहां पर वायुसेना के लड़ाकू विमान की उड़ानें चल रही थीं. उस पर एक बार ब्रेक लग गया. सिविल एयरपोर्ट की ओर से इसी रनवे को उपयोग में लिया जाता है. इसके कारण दिन में स्पाइस जेट की अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाने वाली उड़ान सेवाओं में भी कुछ देरी हुई. इन विमान सेवाओं को कुछ मिनट की देरी के बाद उड़ान भरनी पड़ी.
पाकिस्तान की सीमा से आ रही टिड्डियों का कहर चारों ओर दिखाई दे रहा है. शुक्रवार शाम को जैसलमेर स्थित भारतीय वायुसेना के कई किमी लंबे रनवे पर लाखों टिड्डियों के छाने से कुछ देर के लिए फ्लाइट्स पर ब्रेक लग गया. इन टिड्डियों के कारण भारतीय वायुसेना को अपने फ्लाइंग ऑपरेशन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
यह भी पढ़ें- बेकाबू होकर पलटे ट्रेलर में लगी आग, जलकर खाक
वहीं इसी रनवे से संचालित होने वाली स्पाइस जेट की 3 अलग-अलग विमान सेवाओं को कुछ समय की देरी से उड़ान भरनी पड़ी. हालांकि बाद में वायुसेना कर्मियों की ओर से टिड्डियों को रनवे से हटाए जाने के बाद ही विमान सेवा निर्बाध रूप से शुरू हो पाई.