जैसलमेर. नगर परिषद के उपचुनाव में निर्विरोध उपसभापति के रूप में खींवसिंह को जनता ने स्वीकार किया, वहीं उपसभापति चुनने के बाद खींवसिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे और सभापति हरिवल्लभ कल्ला दोनों मिलकर सभी पाषर्दों का साथ लेकर शहर के विकास और स्वच्छता के लिए कार्य करेगें और अबतक बने सभी बोर्डो से अच्छा काम करने का प्रयास करेगें. वहीं उन्होंने कहा कि लोग कह रहे है कि कांग्रेस दो खेमों में बंटी है, लेकिन ऐसा नहीं है और सब एक होकर जैसलमेर की जनता की सेवा करेगें.
पढ़ेंः भिवाड़ी और थानागाजी में बना कांग्रेस का उपसभापति, जबकि अलवर में भाजपा के घनश्याम गुर्जर जीते
बाड़मेर के नवनिर्वाचित सभापति कल करेगे पदभार ग्रहण
बाड़मेर में कांग्रेस ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार बोर्ड बनाने में कामयाब हुई है. वहीं मंगलवार को सभापति के लिए मतदान हुआ जिसमें दिलीप उर्फ दीपक माली को सभापति चुना गया. वहीं बुधवार को उपसभापति के लिए मतदान हुआ, जिसमें सुरतान सिंह देवड़ा को उपसभापति निर्वाचित किया गया. सुरतान सिंह देवड़ा कहा कि शहर की साफ-सफाई और सीवरेज और सड़क रोड लाइट का काम प्राथमिकता से किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में लोगों को पट्टे नहीं जारी हुए जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इसलिए इस बार लोगों को पट्टे बनाने का काम भी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा.