जैसलमेर. प्रदेशभर के सरपंचों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 8 मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. जैसलमेर सरपंच संघ भी इस घेराव में शामिल होगा और जिलेभर से लगभग एक हजार सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच मिलकर जयपुर पहुंचेंगे और अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव में राजस्थान सरपंच संघ का सहयोग करेंगे.
जैसलमेर पंचायत समिति सभागार में हाल ही में आयोजित की गई बैठक में राजस्थान सरपंच संघ संयोजक महेंद्र सिंह मझेवाला, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सहित जैसलमेर की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई.
प्रदेश संयोजक महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के सरपंचों को पिछले 2 सालों से राज्य वित्त आयोग की राशि ग्राम पंचायतों को नहीं मिली है और पिछले 1 साल का बकाया और इस वित्तीय वर्ष की जो बकाया राशि है उसके साथ ही सरपंच संघ की कई अन्य मांगों को लेकर प्रदेश सरपंच संघ 8 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा.
पढ़ें- भीलवाड़ा: अलसुबह बाड़े में आग लगने से 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली चारा जलकर राख
उसी को लेकर जैसलमेर में ये बैठक आयोजित की गई है.वहीं सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गजेंद्रसिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सरपंचों को पिछले 2 सालों से विकास कार्य की राशि उपलब्ध नहीं करवा रहा है, ऐसे में सरपंचों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सरपंच जगे हुए हैं और अब सरकार को भी जगाएंगे.