जैसलमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत जैसलमेर विधानसभा का चुनाव परिणाम आ चुका है. जैसलमेर विधानसभा चुनाव में भाजपा के छोटूसिंह भाटी ने कांग्रेस के रूपाराम को चुनाव हरा दिया. हालांकि इस विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन भाजपा के छोटूसिंह ने कांग्रेस के रूपाराम को 18687 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है.
बता दें कि जैसलमेर विधानसभा चुनाव की मतगणना 20 राउंड में पूरी हुई है. इस विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी छोटूसिंह को 1 लाख 4636 को मत मिले. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी रूपाराम को 85949 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद जैसलमेर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी जगदीश आसिया ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.' जैसलमेर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी की जीत के बाद भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए. वहीं कई कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व एक—दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जीत का जश्न का जश्न मनाया व एक दूसरे को जीत की बधाई दी.
जैसलमेर की जनता का रहूंगा ऋणी: जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी छोटूसिंह ने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस जनादेश के लिए मैं सदैव जैसलमेर की जनता का ऋणी रहूंगा. भाटी ने कहा कि आज जैसलमेर की जनता ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी देकर जिम्मेवार बना दिया है. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि जैसलमेर की जनता ने जो अपेक्षाएं मेरे से रखी है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा. भाटी ने कहा कि सर्वप्रथम जैसलमेर की सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए मैं लगातार प्रयास करूंगा. भाटी ने कहा कि जैसलमेर एक पर्यटन नगरी है. ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि जैसलमेर पर्यटन की दृष्टि से बड़ा हब बने. यहां के लोगों को रोजगार मिले. यह भी मेरी प्राथमिकता रहेगी.
2013 में भी छोटूसिंह व रूपाराम हुए थे आमने-सामने: जैसलमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक रूपाराम पर भरोसा जताया था. वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी पर दांव खेला था. बता दें कि यहां से 2013 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से रूपाराम और भाजपा से छोटूसिंह ही उम्मीदवार थे और उस चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह ने ही जीत दर्ज की थी.