ETV Bharat / state

जैसलमेर के हेमंत ने किया नाम रोशन, U-16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन - Rajasthan News

जैसलमेर के बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी हेमंत नायक का एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. अकादमी में नायक के चयन पर शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उनको शुभकामनाएं दीं.

Jaisalmer News, एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप
जैसलमेर में सम्मान समारोह आयोजित
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 4:24 PM IST

जैसलमेर. बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी हेमंत नायक ने जैसलमेर जिले और अकादमी का मान बढ़ाया है. हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए नायक ने शानदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम योगदान दिया था.

जैसलमेर में सम्मान समारोह आयोजित

इसी प्रदर्शन के आधार पर आगामी 5 अप्रैल से शुरू होने वाली U-16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के पूर्व प्रशिक्षण शिविर में जैसलमेर अकादमी के हेमंत नायक का चयन हुआ है. अकादमी में नायक के चयन पर शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उनको शुभकामनाएं दी.

सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई, बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हेमंत नायक का सम्मान किया साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया.

पढ़ें: चूरू : सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया उद्घाटन

खिलाड़ी हेमंत नायक ने बताया कि वो मूल रूप से भीलवाड़ा जिले से हैं और 5 साल पहले जैसलमेर अकादमी आए थे. कोच के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत के चलते उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते उनका चयन भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है. भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 1 मार्च से 4 अप्रैल तक बेंगलुरु में आयोजित होगा. उसके बाद 5 अप्रैल से U-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा.

जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ी लगातार पिछले कई साल से राजस्थान सहित भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अकादमी का एक और खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने जा रहा है, जो जैसलमेर के लिए गौरव की बात है.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की लगातार मेहनत का नतीजा है कि राजस्थान और भारतीय बास्केटबॉल की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों में जैसलमेर अकादमी के खिलाड़ियों का लगातार चयन हो रहा है. विश्नोई ने कहा कि ये अभी शुरुआत है. आगामी दिनों में भी यहां से कई और खिलाड़ी निकलेंगे और राजस्थान के साथ ही भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करेंगे.

जैसलमेर. बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी हेमंत नायक ने जैसलमेर जिले और अकादमी का मान बढ़ाया है. हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए नायक ने शानदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम योगदान दिया था.

जैसलमेर में सम्मान समारोह आयोजित

इसी प्रदर्शन के आधार पर आगामी 5 अप्रैल से शुरू होने वाली U-16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के पूर्व प्रशिक्षण शिविर में जैसलमेर अकादमी के हेमंत नायक का चयन हुआ है. अकादमी में नायक के चयन पर शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उनको शुभकामनाएं दी.

सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई, बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हेमंत नायक का सम्मान किया साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया.

पढ़ें: चूरू : सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया उद्घाटन

खिलाड़ी हेमंत नायक ने बताया कि वो मूल रूप से भीलवाड़ा जिले से हैं और 5 साल पहले जैसलमेर अकादमी आए थे. कोच के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत के चलते उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते उनका चयन भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है. भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 1 मार्च से 4 अप्रैल तक बेंगलुरु में आयोजित होगा. उसके बाद 5 अप्रैल से U-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा.

जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ी लगातार पिछले कई साल से राजस्थान सहित भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अकादमी का एक और खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने जा रहा है, जो जैसलमेर के लिए गौरव की बात है.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की लगातार मेहनत का नतीजा है कि राजस्थान और भारतीय बास्केटबॉल की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों में जैसलमेर अकादमी के खिलाड़ियों का लगातार चयन हो रहा है. विश्नोई ने कहा कि ये अभी शुरुआत है. आगामी दिनों में भी यहां से कई और खिलाड़ी निकलेंगे और राजस्थान के साथ ही भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.