जैसलमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब और अधिक अलर्ट हो गया है. रविवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला कोविड प्रभारी अनुराग भार्गव जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय पहुंचे और कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए पूर्व तैयारियों को ओर अधिक पुख्ता करने में जुट गए हैं.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इस दौरान अस्पताल में बेड की उपलब्धता के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोरोना सैम्पलिंग और सीटी स्कैन की व्यवस्थाओं को देखा और उनमें सुधार के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
जिला कलेक्टर ने बताया कि देश और प्रदेश सहित जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि कल शनिवार को जिले में 386 संक्रमित मामले आए जो कि अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है, इसी को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए जहां पहले 65 से 70 बेड बनाए गए थे उसे अब बढ़ाकर 130 तक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. वहीं इसकी उपलब्धता निरंतर बनी रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दे दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने कोरोना जांच खिड़की के पास आमजन की ओर से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए उनसे समझाइश की. साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है लेकिन आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना कर उनका सहयोग करना होगा तभी सब मिलकर इस महामारी को हरा पाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है.