पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना सहित 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं भणियाणा में भारत सरकार के डाक विभाग में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा हो गया है.
बता दें कि पुलिस पिछले लंबे समय से डाकघर में चोरी का खुलासा करने की कोशिश लगी हुई थी. जिसमें बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ब्लाइंड चोरी का खुलासा करने में कामयाबी हासिल हुई है.
पुलिस सीओ मोटाराम चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ माह पूर्व भणियाणा स्थित डाकघर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब 65 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे. चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक किरण कंग के नेतृत्व में टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश की.
पढ़ें- ग्राम विकास अधिकारी की रिकवरी पर रोक...
वहीं संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए पुलिस ने सरहद खेजड़ली निवासी भीखे खां और रायधन खां को राउंड अप कर गहन पूछताछ प्रारंभ की. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने भणियाणा के डाकघर में चोरी की वारदात के साथ ही जोधपुर के प्रताप नगर से बाइक चोरी और डिस्कॉम विभाग के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की वारदात भी कबूली. इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें आरोपियों से कई बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.