जैसलमेर. हाल ही में देश भर में हुई विभिन्न आगजनी की घटनाओं में, जहां दर्जनों लोगों की जान गई और ना जाने कितने ही लोग उसमें घायल हौ गए. लेकिन इसके बावजूद जैसलमेर प्रशासन अब तक जिले में बहुमंजिला इमारतों में संचालित हो रही रूफटॉप रेस्टोरेंट्स, होटल्स, शिक्षण संस्थानों सहित अन्य संस्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम को लेकर चिंतित दिखाई नहीं दे रहा है.
बता दें कि इन दिनों जैसलमेर में पर्यटन अपने बूम पर है. रोजाना हजारों सैलानी जैसलमेर भ्रमण पर आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा की कमियों के साथ संचालित हो रहे ये रेस्टोरेंट्स और होटल्स किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देते दिखाई दे रहे हैं.
सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि हाल ही में नगर परिषद की बैठक में इस पर चर्चा की गई है और जल्द ही इसको लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा. उन्होंने माना है कि ऐतिहासिक सोनार दुर्ग सहित शहर में कई जगह पर जहां रूफटॉप रेस्टोरेंट्स संचालित होते हैं, वहां पर सुरक्षा को लेकर काम करने की आवश्यकता है.
पढ़ेंः नगर निगम के बाहर खड़ी कार में लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू
जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में नगरपरिषद शहर में अभियान चलाकर अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें हटाने और यहां के बाशिंदों के लिए सुरक्षा से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेगी. अब देखना है कि प्रशासन समय रहते धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई करती है या केवल नोटिस देकर कागजी खानापूर्ति करती है.